PM Kisan Yojana: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। यह मदद 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए डायरेक्ट खाते में भेजी जाती है। पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को कई चीजों की सहुलयितें ऑनलाइन ही मिलती हैं।

पात्र किसान रजिस्ट्रेशन से लेकर किस्त पाने तक की जानकारी ऑनलाइन घर बैठे पा सकते हैं। अगर आप पात्र किसान हैं तो इस योजना के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट और पीएम किसान मोबाइल एप के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इसके लिए आपको आधार नंबर के साथ आपके नाम पर दर्ज जमीन की जानकारी सहित कुछ अन्य विवरण देने होंगे। यही नहीं एकबार रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपनी जानकारियों को फिर से अपडेट भी कर सकते हैं।

किस्त की जानकारी भी ऑनलाइन: पीएम किसान योजना के लाभार्थी घर बैठे किस्त की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। लाभार्थी अपने खाते में आई अबतक की कुल किस्त की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा पिछली किस्त का स्टेट्स भी इसी के जरिए जान सकते हैं। किसान ऐसा अपने आधार कार्ड या मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर के जरिए कर सकते हैं। पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर मौजूद ‘Get Data’ लिंक के जरिए किस्त की स्टेट्स का पता लगाया जा सकता है।