Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को सातवीं किस्त जारी कर दी गई है। करोड़ों किसानों को 2 हजार रुपये की किस्त मिल चुकी है। वहीं कुछ किसान ऐसे हैं जिन्हें अबतक सातवीं किस्त का पैसा नहीं मिला है। किस्त के पैसों का स्टेट्स ऑनलाइन ही चेक किया जा सकता है।
किसानों के मन में यह सवाल है कि आवेदन करने के बावजूद उन्हें किस्त का पैसा क्यों नहीं मिला? या फिर आखिर ऐसी क्या वजह थी जो किस्त अटक गई? नियमों के मुताबिक अगर आवेदन करने के बाद लाभार्थी सूची में नाम शामिल हो जाए तो किस्त का पैसा मिलती ही मिलता है। अगर आपने भी आवेदन किया था और किस्त अटक गई है तो आठवीं किस्त के साथ जुड़कर इस किस्त का पैसा दे दिया जाएगा।
क्या होता है FTO?
स्टेट्स चेक करने पर आपके सामने ‘FTO is Generated and Payment confirmation is pending’ लिखकर आता है। तो इसका मतलब यह है कि किस्त को लेकर आपको निश्चित हो जाने की जरूरत होती है। इसका मतलब यह है कि आपके जानकारियों (आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर आदि) को चेक कर लिया है और पेमेंट ऑर्डर को जारी कर दिया गया है।
आवेदन करते वक्त ने करें गलतियां: आवेदन करते वक्त किसान आधार नंबर, बैंक खाता संख्या आदि जानकारियां गलत दर्ज कर देते हैं। कई आवेदन तो इसलिए रिजेक्ट कर दिए जाते हैं क्योंकि किसान का आवेदन फॉर्म और आधार में नाम की स्पेलिंग अलग-अलग होती है।