PM kisan Yojana: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को छठीं किस्त अगस्त महीने में जारी कर दी जाएगी। सरकार लाभार्थियों के खाते में एक अगस्त से पैसा ट्रांसफर करने जा रही है। अबतक इस योजना के अंतर्गत पांच किस्त जारी की जा चुकी है। सरकार के मुताबिक अगस्त में बांटे जानी वाली किस्त का कुल बजट 17 हजार करोड़ रुपये है।

सरकार किसान इस तय रकम को किसानों के खातों में ट्रांसफर कर रही है। एनबीटी में छपी एक खबर के मुताबिक सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया है कि अगली किस्त में किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं।

सरकार इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है। 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त में इसका हस्तांतरण किया जाता है। यह इस साल की दूसरी किस्त होगी। पहली किस्त अप्रैल महीने में जारी की गई थी। इस स्कीम से अब तक 10 करोड़ किसान जुड़ चुके हैं।

बता दें कि इस योजना के साथ लगातार किसान जुड़ रहे हैं। किस्त जारी करने से पहले सरकार की तरफ से लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में जिस लाभार्थी का नाम होगा उसे पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है। उससे पहले सरकार ने लाभार्थियों की सूची जार कर दी है। पीएम किसान स्कीम की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर केंद्र सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड की है। इस लिस्ट में आप यह देख सकते हैं कि आपको इस योजना का लाभ मिला है या नहीं।

ऐसे करें आवेदन: पीएम किसान वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आपको सबसे पहले ‘Farmers Corner’ पर जाना होगा। यहां पर ‘New Farmer Registration’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपसे आधार नंबर और कैप्चा कोड भरने के लिए कहा जाएगा। इसे दर्ज करने के बाद आपके सामने एक ‘Registration form’ खुलकर आजाएगा। इसमें आप सही जानकारी भरकर दर्ज कर दें। अगर आप पात्र होंगे तो आपको योजना का लाभ सीधे खाते में मिलने लगेगा।