PM kisan Samman Nidhi Yojana, Kisan Credit Card: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया करवाए जाते हैं। इस कार्ड के जरिए किसानों को चार फीसदी की सस्ती दर पर कर्ज मिल जाता है। वहीं 1.60 लाख रुपये तक का लोन बिना गारंटी के मुहैया करवाया जाता है। योजना के तहत अबतक 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को जोड़ा चुका है।
केंद्र सरकार के मुताबिक 24 जुलाई तक 111.98 लाख किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं, जिनके अंतर्गत 89,810 करोड़ रुपये का सस्ता कर्ज दिया गया। सरकार के मुताबिक इसके साथ-साथ साढ़े 8 करोड़ किसान परिवारों के खाते में, पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में 17 हजार करोड़ रुपए ट्रांस्फर हुए हैं।
अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं तो आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड पा सकते हैं इसके लिए आपको सरकार द्वारा बनाई गई तय प्रक्रिया का पालन करना होगा। इसके लिए पीएम किसान सम्मान निधि में अकाउंट होना जरूरी है। अगर आप इन शुरुआती कंडीशन को पूरा करते हैं तो इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें।
यहां आपके सामने ‘Apply’ का विकल्प होगा। इस पर क्लिक करते ही आप ऑनलाइन एप्लिकेशन पेज पर जाएंगे। इसके बाद किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड कर भरें। इसमें किसानों से भूमि के दस्तावेज फसल आदि कि जानकारी मांगी जाती है। सबमिट पर क्लिक कर दें और फिर आपको एक एप्लिकेशन रेफरेंस नंबर मिल जाएगा। भविष्य में किसी भी अपडेट को जानने के लिए इसे नोट करना जरूरी है।
कार्ड के लिए आवेदन करने के सही से भरा हुआ एप्लिकेशन फॉर्म जरूरी है। इसके अलावा आईडी प्रूफ के तौर पर पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी हैं। एड्रेस प्रूफ के लिए आप वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार या ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक दस्तावेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।