PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों को छठी किस्त जारी कर दी गई है। किसानों के खाते में पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत सीधे खातों में रिसीव हो रहा है। सरकार इस योजना के तहत किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है। इस योजना के तहत अबतक पांच किस्त की जा चुकी थी और अब छठी किस्त के जरिए करोड़ों किसान लाभान्वित हुए हैं।
वहीं कई किसान ऐसे हैं जिन्होंने इस योजना के लिए आवेदन किया था और वे किस्त का इंतजार कर रहे थे लेकिन पैसा उनके खाते में अबतक आया ही नहीं। इस योजना के तहत किसानों को अपना मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ज करना होता है। इसी रजिस्टर्ज मोबाइल नंबर पर किसानों को एसएमएस के जरिए किस्त की जानकारी मिलती है। छठी किस्त ट्रांसफर होने का एसएमएस किसानों को मिल चुका है तो कई किसानों को नहीं मिला है। इसका मतलब उनके खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है।
पैसा ट्रांसफर न होने के पीछे कुछ वजहे हो सकती हैं मसलन किसी का आवेदन में लिखा गया नाम आधार से अलग है। नाम की स्पेलिंग में अलग-अलग है। यानी नाम मिसमैच हो रहा है। इसके अलावा आपका नाम आधार में अलग है और बैंक अकाउंट में अलग-अलग है।
वहीं कई किसानों के खातों में पैसा इसलिए नहीं आया होगा क्योंकि उन्होंने अपना आधार नंबर ही गलत डाल दिया होगा। वहीं कई किसान ऐसे होंगे जिन्होंने बैंक का आईएफएससी कोड ही गलत दर्ज कर दिया होगा। ऐसे में इनमें से किसी में भी थोड़ी बहुत गड़बड़ मिलने पर भी किस्त रोक ली जाती है।
ऐसे में आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन जानकारियों को दुरुस्त कर सकते हैं। वहीं अगर आपका लाभार्थियों की लिस्ट में नाम है और आपको किस्त नहीं मिली है तो अगली किस्त में पिछली किस्त का पैसा जोड़कर एकसाथ भेज दिया जाएगा।