PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप योजना पोर्टल आज 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। इस योजना के तहत युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी, उन्हें बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा, इंटर्न को महीने के 5000 रुपये तक दिए जाएंगे।
किस तरह की इंटर्नशिप मिलेगी?
इस योजना के तहत जिस भी युवा को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा, उसे कंपनी के साथ 6 महीने बिताने होंगे। थ्योरी से बाहर निकलकर कर उसे प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस दिया जाएगा।
इंटर्नशिप हासिल करने के लिए कोई क्राइटेरिया?
लेकिन हर कोई इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है, कई तरह के नियम हैं जिनका पालन होना जरूरी है।
-आपकी उम्र 21 से 24 साल के बीच में होनी चाहिए
-आपके पास किसी भी तरह का रोजगार नहीं होना चाहिए
-आपके परिवार के सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होने चाहिए
अब पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत एक करोड़ युवाओं को अगले 5 सालों में स्किल्ड बनाने की कोशिश होगी। वैसे एक तरफ सरकार की तरफ से 4500 रुपए मिलेंगे तो कंपनी भी 500 रुपये अपनी तरफ से देगी, यानी कि कुल महीने के 5000 रुपये युवा को मिलने वाले हैं।
इंटर्नशिप के लिए कब से अप्लाई?
जानकारी के लिए बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने इस बार के बजट में स्कीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। अब सरकार ने जो पोर्टल तैयार किया है, सभी बड़ी कंपनियां उसी पर इंटर्नशिप के लिए जो भी पोजीशन खाली होगी, उसकी जानकारी देंगी। इसके बाद 12 अक्टूबर से युवा भी उस पोर्टल पर अलग-अलग कंपनी में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
क्या कोई दस्तावेज भी देने पड़ेंगे?
वैसे जब आप इस पोर्टल पर इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करेंगे कुछ जरूरी दस्तावेज होना जरूरी है। उदाहरण के लिए आधार कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड रखना जरूरी है।-