सोशल मीडिया पर इन दिनों एक योजना के जरिए महिलाओं को पांच लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज के दिए जाने की झूठी खबर फैलाई जा रही है। फर्जी वेबसाइट, यूट्यूब वीडियो के जरिए इस पूरी योजना का खांका खींचा गया है। योजना को नाम दिया गया है प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना। दावा किया जा रहा है कि सरकार द्वारा महिलाओं को इसके जरिए आसानी से ब्याज रहित लोन मुहैया करवाया जा रहा है। फेसबुक पर योजना की लिंक शेयर की जा रही है और ऑनलाइन आवेदन का लिंक भी सर्कुलेट किया जा रहा है।
दरअसल सोशल मीडिया पर 5 लाख रुपए तक का लोन दिए जाने का ये दावा झूठा है और खुद सरकार ने कहा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। सरकारी पैक्ट चेकर पीआईबी फेक्ट चेक ने जानकारी दी है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर महिलाओं से जुड़ी केंद्र सरकार की योजनाओं की लिस्ट में भी इस योजना का कोई जिक्र नहीं है।
आवेदन करने के लिए जो लिंक सर्कुलेट किया जा रहा है उसपर विजिट करने के बाद इस बात का पता चलता है कि यह कोई सरकारी वेबसाइट नहीं बल्कि एक फर्जी लिंक है जिसका किसी योजना से कोई लेना देना नहीं। इस तरह के फर्जी लिंक के जरिए अक्सर साइबर ठग लोगों को चूना लगाने की कोशिश करते हैं। लोगों की निजी जानकारियों को चुराकर उनके खातों से पैसे निकाल लिए जाते हैं।
ऐसे में ऐसे किसी भी फर्जी दावे की पड़ताल आप घर बैठे ही ऑनलाइन खुद कर सकते हैं। मसलन आप इंटरनेट के जरिए यह पता कर सकते हैं कि इस तरह की योजना वास्तव में चलाई भी जा रही है या नहीं। इसके अलावा आप यूआरएल की भी जांच कर सकते हैं क्योंकि अक्सर फर्जी वेबसाइट के लिंक सत्यापित वेबसाइट से अलग होते हैं।

