PM Awas Yojana: प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को होम लोन के ब्याज पर 2.67 लाख रुपये की सब्सिडी मुहैया करती है। खुद के घर का सपना देखने वालों को मोदी सरकार की इस स्कीम के जरिए कई फायदे मिलते हैं। अब तक लाखों मकान इस स्कीम के तहत बनाए जा चुके हैं। कई लाभार्थियों ने तो अपने पहले से मौजूद घरों में और कमरे बनवा लिए हैं। ये सिलसिला लगातार जारी है।

अक्सर इस योजना को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं जिनमें से एक सवाल यह है कि सरकार लाभार्थियों की लिस्ट किस आधार पर तैयार करती है? यानी कि कोई व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र है या नहीं, इसका पता कैसे चलता है?

योजना के तहत लाभ लेने वालों की पहचान करने के लिए सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 को आधार बनाया जाता है। इसके अलावा, सरकार फाइनल लिस्ट का निर्णय लेने के लिए तहसील और पंचायतों को शामिल करती है। इन दो चीजों के आधार पर ही लाभार्थियों की लिस्ट तैयार की जाती है।

अगर आपने किसी अन्य हाउसिंग स्कीम का लाभ न लिया हो तभी इस योजना के तहत लोन और घर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-

– PM Awas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक पर https://pmaymis.gov.in पर जाएं
– अब ‘Citizen Assessment’ लिंक को सेलेक्ट करें
– ड्रॉप-डाउन मेनू में ‘Benefits under other 3 components’ विकल्प को सेलेक्ट कर दें
– आप ‘Check Aadhaar/VID Number Existence’ पेज पर री-डायरेक्ट कर दिये जाएंगे
– अपनी जानकारी को वैरीफाई करें और दिए गए स्थान में अपना आधार नंबर डालें
– अब आप एप्लिकेशन पेज पर री-डायरेक्ट होंगे।
– मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें और फिर डिस्कलेमर चेकबॉक्स बटन पर क्लिक करें
– यहां कैप्चा कोड भरना होगा। इतना करते ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। फॉर्म का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।