PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होम लोन पर 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी मुहैया करवाई जाती है। केंद्र सरकार ने इस योजना की डेडलाइन को हाल में 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया है। अगर आप घर बनाने की सोच रहे हैं तो इस स्कीम के जरिए लोन लेकर 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी हासिल कर सकते हैं।

आपके पास अपना खुद का मकान नहीं है और आप अपना घर लेने की योजना बना रहे हैं तो ये एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। 2022 तक 26 राज्यों के 2,508 शहरों को इसके अंतर्गत लाने का टारगेट रखा गया है।अब तक इस स्कीम का फायदा सैकड़ों लोग उठा चुके हैं।

एक सवाल जो अक्सर लोगों के मन में होता है कि इस योजना में किसी को कितनी ब्‍याज सब्सिडी मिल सकती है? तो सरकार ने इसके नियम व शर्ते निर्धारित की हुई हैं। एमआईजी-1 और एमआईजी-2 के मामले में 9 लाख रुपये तक के लोन पर 4 फीसदी सब्सिडी सरकार की तरफ से मुहैया करवाई जा रही है।

वहीं 12 लाख रुपये तक के लोन पर 3 फीसदी ब्‍याज सब्सिडी दी जा रही है। नियमों के मुताबिक यह सब्सिडी 20 साल के टाइम पीरियड वाले लोन को ध्‍यान में रखकर कैलकुलेट की जाती हैं। कुल मिलाकर इन तीनों कैटिगरी में मिलने वाली सब्सिडी 2.76 लाख रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती।

एक और सवाल अक्सर लोगों के जहन में होता है कि क्या ऐसे लोग जिनका पहले से प्लॉट या जमीन है वे इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं? योजना के मुताबिक ऐसे लोग इस स्कीम के लिए पात्र हैं। पीएम आवास योजना में प्लॉट पर कंस्ट्रक्शन के लिए लाभ लिया जा सकता है। इंडिविजुअल हाउस कंस्ट्रक्शन स्कीम के तहत ऐसे लाभार्थियों को पीएम आवास योजना में कवर किया जाता है।