Pradhan Mantri Awas Yojana Home Loan Subsidy: प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार खुद के घर की चाह रखने वालों को होम लोन पर सब्सिडी मुहैया करवाती है। इस योजना के जरिए 2.67 लाख रुपये तक की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है। कमजोर आय वर्ग वालों को शहरी या ग्रामीण इलाकों में इसका फायदा मिल रहा है। इसके तहत 31 मार्च 2022 तक देश में करीब 2 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य है। स्कीम 31 मार्च 2021 तक के लिए लागू है।

सरकार के मुताबिक इस योजना के तहत बनाए जा रहे मकानों के निर्माण कार्य पूरा होने की अवधि अब 114 दिन है। सरकार ने एक प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है कि मकानों के निर्माण में में लगने वाले समय में अब पहले के मुकाबले तेजी देखने को मिल रही है।

केंद्र के मुताबिक 2016 से अबतक अलग-अलग उपायों के जरिए मकानों के निर्माण की गति में वृद्धि सुनिश्चित की गई है, जिसके परिणामस्वरूप 1.10 करोड़ मकानों के निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के अंतर्गत, 1.46 लाख भूमिहीन लाभार्थियों के आवास भी शामिल हैं।

कार्य क्षमता में बढ़ोत्तरी, जो कि एनआईपीएफपी के अध्ययन में भी स्पष्ट रूप से दिख रही है। जिसमें पीएम आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत, निर्माण कार्य पूरा होने की औसत अवधि को 114 दिन बताया गया है जबकि यह पहले 314 दिन थी।

इस योजना के तहत सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए आवेदन होम लोन देने वाली संस्‍था के पास जाकर करना होता है मसलन बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक आदि। इसमें स्माल फाइनेंस बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, हाउसिंग फाइनेंस कंपनी, नेशनल हाउसिंग बैंक और हुडको के जरिए भी इस योजना के लिए अप्लाई किया जा सकता है। यहां आवेदन फॉर्म भरकर पात्र लोग आवेदन कर सकते हैं।

इन सबके अलावा इस योजना के लिए ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है इसके लिए सरकार ने AwaasApp बनाई है। इस ऐप की सहायता से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग अपने स्मार्ट फोन की मदद से एप में लॉगिन कर सकते हैं। लॉग इन करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है जिसे वेरिफाई करने के बाद आप इस एप के जरिए योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।