जब हमें पैसों की काफी ज्यादा जरुरत आ पड़ती है तो ऐसे समय में पर्सनल लोन काफी काम आता है। कई बार पर्सनल लोन पर लोगों को अधिक ब्याज देना पड़ता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताएंगे जहां कम ब्याज दर पर लोन मिलता है और वह सुरक्षित भी रहता है।
आइये सबसे पहले जानते हैं कि पर्सनल लोन किन्हें मिलता है और कैसे यह लोन बैंकों द्वारा दिया जाता है। आम तौर पर पर्सनल लोन बिना किसी तरह के गारंटी के दी जाती है। इसका मतलब यह है कि इस लोन के लिए हमें कुछ भी गिरवी नहीं रखना होता है। यह लोन ग्राहक की कर्ज चुकाने की क्षमता के अनुसार दिया जाता है। जैसे एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार व्यक्तिगत ऋण के पात्र होने के लिए आपकी न्यूनतम मासिक आय 15,000 रुपये होनी चाहिए।
लोन देने से पहले बैंक द्वारा आपकी आय और क्रेडिट स्कोर की जांच की जाती है। लोन लेने के लिए 3 महीने की पेस्लिप, फॉर्म 16 और पिछले वर्ष के आयकर रिटर्न जैसे कागजात जमा करने पड़ते हैं। वहीं बिजनेस करने वाले लोगों को आईटीआर और दो वर्षों का ऑडिट दिखाना पड़ता है। लोन लेने के लिए अपनी योग्यता की जांच भी बेहद जरुरी है। इसके लिए आप व्यक्तिगत ऋण पात्रता कैलकुलेटर का भी उपयोग कर सकते हैं। इससे आप लोन के रूप में मिलने वाली राशि और ईएमआई की जानकारी ले सकते हैं।
अब हम आपको कुछ बैंकों के बारे में बता रहे हैं जहां कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिलता है। जैसे यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेन्ट्रल बैंक 8.90% पर पर्सनल लोन उपलब्ध करवाते हैं। इसके अलावा एसबीआई 9.60%, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र 9.45%, आईडीबीआई 9.50% लोन उपलब्ध करवाता है। वहीं कुछ बैंक 11-12.50 प्रतिशत दर भी लोन उपलब्ध करवाते हैं।

(डिस्क्लेमर: ये आंकड़े बैंकबाजार डॉटकॉम के हैं। ये आंकड़े 28 दिसंबर 2021 तक के हैं।)
लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
. आवेदन करने से पहले यह जांच लें कि आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज हैं या नहीं। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके दस्तावेज सही हों।
. एकसाथ कई लोन के लिए आवेदन करने से बचें, इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ता है।