कोरोना महामारी की वजह से बहुत से लोगों की नौकरी और बिजनेस खत्म हुए है। लोगों को नया काम शुरू करने के लिए पैसा की काफी किल्लत हो रही है। वहीं बैंक से लोन लेना सभी के बस से बाहर है क्योंकि बैंक में लोने लेते समय लंबी कागजी कार्रवाई के बाद गारंटी के तौर पर कुछ देना भी होता है। लेकिन इस सबसे के बीच अगर आपके पास भारतीय जीवन बीमा निगम की एंडोवमेंट पॉलिसी है तो सस्ती ब्याज दर पर तुरंत पर्सनल लोन मिल सकता है। एलआईसी की ओर से मिलने वाले लोन के लिए न ज्यादा कागजी कार्रवाई करनी होगी और न ही बैंक की तरह एलआईसी ऑफिस के बार-बार चक्कर लगाने होंगे। आइए जानते है कि, कैसे एलआईसी की पॉलिसी पर पर्सनल लोन लिया जा सकता है।

प्रीमियम की रकम के बदले मिलेगा लोन – एलआईसी की बीमा पॉलिसी पर पर्सनल लोन काफी आसानी से मिल जाता है। अगर आप भी लोन लेना चाहते हैं तो प्रीमियम की रकम के बदल लोन ले सकते हैं। वहीं कुछ लोगों को लगता है कि, एलआईसी से पर्सनल लोन लेने के लिए ब्रांच के चक्कर काटने होंगे। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है क्योंकि एलआईसी से घर बैठे ऑनलाइन तरीके से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

LIC को लोन वापस नहीं करने की पड़ेगी जरूरत – भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी पर अगर पर्सनल लोन लिया जाता है तो इसको वापस करने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि एलआईसी की पॉलिसी जब मैच्योर होगी तो एलआईसी लोन की राशि काट लेगी और बचे हुए पैसे आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं इसमें आपको लोन का ब्याज जमा करना होगा।

किन लोगों को मिलेगा लोन
लोन लेने के लिए एलआईसी की पॉलिसी होनी चाहिए।
लोन अप्लाई करने से पहले 3 साल का प्रीमियम भरा होना चाहिए।
लोन अप्लाई करने वाले की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
एलआईसी की पॉलिसी पर कम से कम 6 महीने का लोन मिलता है।

यह भी पढ़ें: LIC का यह प्‍लान आपके 200 रुपए की बचत पर देगा 28 लाख का फायदा, जानें कैसे?

कैसे करें इस लोन के लिए अप्लाई
सबसे पहले आपको LIC की वेबसाइट पर जाना होगा।
इस लिंक पर जाकर https://www.licindia.in/home/policyloanoptions अप्लाई करना होगा।
वहां आपको ऑनलाइन लोन अप्लाई करने का ऑप्शन मिलेगा।
क्लिक करके मांगी गईं अपनी डिटेल वहां भर दें।
इसके बाद फिल किए गए फार्म को डाउनलोड करें।
डाउनलोन करने के बाद उसमें अपने साइन करें।
इसके बाद स्‍कैन करके दोबारा LIC की साइट पर जाकर अपलोड कर दें।
ग्राहकों का ये प्रोसेस यहां कम्पलीट हो जाएगा। इसके बाद LIC आपको Loan की सुविधा पहुंचाना शुरू कर देता है, यानी तुरंत आपके बैंक में पैसे ट्रांसफर कर देता है।