अगर आप Paytm यूजर हैं तो यह खबर आपके काम की है। ऑनलाइन ठगी और धोखे की रोकथाम के लिए Paytm ने नया कदम उठाया है। Paytm ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया और गृह मंत्रालयों को 3500 नंबरों की लिस्ट सौंपी है। इसके अलावा पेटीएम की तरफ से 3500 नंबरों के खिलाफ नोएडा के साइबर विंग में एफआईआर दर्ज कराई है। कंपनी का शक है कि ऑनलाइन फ्रॉड के पीछे इन नंबरों का इस्तेमाल हुआ है।
टेलिकॉम कंपनियों को बताया जाना चाहिए कि कंपनियों को बड़ी संख्या में मैसेज भेजते वक्त शॉर्टकोड्स को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। इसके अलावा फर्जी संदेश भेजने वाली कंपनियों को भी ब्लैकलिस्ट किए जाने की जरूरत है।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सतीश गुप्ता का कहना है कि टेलिकॉम कंपनियों को बताया जाना चाहिए कि कंपनियों को बड़ी संख्या में मैसेज भेजते वक्त शॉर्टकोड्स को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। इसके अलावा फर्जी संदेश भेजने वाली कंपनियों को भी ब्लैकलिस्ट किए जाने की जरूरत है।
कंपनी का मानना है कि इस डेटाबेस के जरिए सरकार और ट्राई को ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों को रोकने में मदद मिलेगी। भविष्य में होने वाले धोखाधड़ी और घोटाले को विधि प्रवर्तन एजेंसियों, नियामकों और दूरसंचार आपरेटरों की मदद से रोका जा सकता है।
[bc_video video_id=”6085555424001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]