Paytm insurance products: अब डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ग्राहक एक ही प्लेटफॉर्म पर टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस ले सकेंगे। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने पेटीएम को इसके लिए लाइसेंस की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पेटीएम इंश्‍योरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (पीआईबीपीएल) ने बीमा-ब्रोकिंग बिजनेस लाइसेंस प्राप्त कर लिया है। पीआईबीपीएल पेटीएम के पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी है।

बयान में कहा गया है कि कंपनी ने ग्राहकों को यह सुविधा देने के लिए 20 कंपनियों से हाथ मिलाया है। जल्द ही अन्य बीमा क्षेत्र से जुड़ी 30 अन्य कंपनियों को भी शामिल किया जाएगा। पेटीएम की परिचालक कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स लिमिटेड (ओसीएल)। कंपनी के अनुसार इससे कंपनी को भारत भर में ‘लाखों ग्राहकों को बीमा पॉलिसी बेचने का मौका मिलेगा।

पेटीएम के अध्यक्ष अमित नय्यर ने कहा ‘भारत में इंश्योरेंस क्षेत्र की क्षमता बहुत अधिक है। पेटीएम इंश्योरेंस हमारे लाखों उपयोगकर्ताओं को प्रतिस्पर्धी मूल्य पर बीमा उत्पाद मुहैया करने जा रहा है।’ उन्होंने हाल ही में एक ब्लॉग में कहा गया है कंपनी के पास वर्तमान में 300 मिलियन वॉलेट्स, 100 मिलियन UPI ​हैंडल, 220 मिलियन सेव्ड कार्ड्स और 55 मिलियन बैंक खाते हैं।

पीआईबीपीएल के जरिए कंपनी अब दोपहिया और चौपहिया वाहनों के बीमा, चिकित्सा बीमा और जीवन बीमा सहित चार विभिन्न श्रेणी के बीमा उत्पादों की बिक्री करेगी। इसके अलावा ग्राहकों को क्लेम और पॉलिसी मैनेजमेंट सेवाएं भी मुहैया करवाई जाएगी। पेटीएम के इंश्योरेंस क्षेत्र में एंट्री के बाद कंपनी का सीधा मुकाबला पॉलिसी बाजार, टर्टलमिंट जैसी कंपनियों से होगा जो इस क्षेत्र की अग्रणीय कंपनियों में से हैं।