Paytm Cashback Offer: मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम घरेलू एलपीजी सिलिंडर की बुकिंग पर 2700 रुपये तक का कैशबैक ऑफर कर रही है। कंपनी ने बुधवार को शुरू किए गए इस ऑफर का नाम ‘3 पर 2700 कैशबैक ऑफर रखा है।’ कंपनी के मुताबिक नए यूजर्स पेटीएम के जरिए तीन महीने तक सिलिंडर की बुकिंग करेंगे तो उन्हें हर बुकिंग पर 900 रुपये का कैशबैक मिल सकता है।
सिलिंडर मुहैया करने वाली तीन कंपनी Indane, HP Gas, and BharatGas के सिलिंडर बुक करने पर ही यह ऑफर लागू होगा। इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों को पेटीएम पोस्टपेड के ‘पेटीएम नाउ पे लेटर’ ऑफर भी दे रही है। इस प्रोग्राम से जुड़कर ग्राहक सिलिंडर बुक कर अगले महीने भुगतान कर सकते हैं।
अगले तीन से चार महीनों तक ये बैंक ग्राहकों को नहीं इश्यू कर पाएगा क्रेडिट कार्ड, जानें वजह
इसके अलावा कंपनी मौजूदा यूजर्स को भी फायदा दे रही है। पेटीएम ने कहा है कि मौजूदा यूजर्स को प्रत्येक बुकिंग पर रिवॉर्ड और 5,000 कैशबैक अंक मिलेंगे, जिन्हें टॉप ब्रांड्स के डील और गिफ्ट वाउचर के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।’
ये है बुकिंग का तरीका:-
– Paytm ओपन करें
– अब ‘Book Gas Cylinder’ टैब पर जाएं
– गैस प्रोवाइडर कंपनी चुन लें
– मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी/ कंज्यूमर नंबर एंटर करें
– और पेमेंट के लिए अपने पसंदीदा तरीके ((पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई नेट बैंकिंग या कार्ड्स) का चुनाव करें।
बता दें कि 1 अगस्त से कमर्शियल एलपीजी एलपीजी सिलिंडर के दाम में बढ़ोत्तरी की गई है। तेल कंपनियों ने कंपनियों ने इसके दाम 73.5 रुपए बढ़ा दिए हैं। हालांकि गैरसब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।