पासपोर्ट बनाने के लिए अब आपको सिर्फ पासपोर्ट केंद्र के भरोसे नहीं रहना होगा। अब पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए भी पासपोर्ट बनवाया जा सकेगा। इंडिया पोस्ट ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट में कहा गया है कि ‘अब अपने नज़दीकी डाकघर के सीएससी काउंटर पर पासपोर्ट के लिए पंजीकरण और आवेदन करना सरल हो गया है। अधिक जानकारी के लिए, नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर जा सकते हैं।’
पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए पासपोर्ट जारी करने को लेकर सेवाएं दी जाती हैं। हालांकि आपको डायरेक्ट कॉमन सर्विस सेंटर जाने से पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
Aadhaar Card लॉक करने के क्या फायदे हैं? यहां जानें
इसके बाद एप्लिकेशन प्रिंट रिसीट और मूल दस्तावेजों के साथ पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर विजिट करना होगा। यहां आपके एप्लीकेशन और उससे जुड़े ऑरिजनल दस्तावेजों की जांच होगी। अगर जांच में दस्तावेजों और एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई जानकारी सही पाई जाती है तो आवेदन को आगे बढ़ाया जाएगा।
पासपोर्ट एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक माना जाता है। सरकारी दस्तावेज होने के कारण इसे एक व्यक्ति की आईडी प्रूफ के तौर पर हाथों-हाथ स्वीकार किया जाता है। पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया अन्य दस्तावेजों के मुकाबले थोड़ी जटिल होती है। इसमें आवेदनकर्ता का बेहद कड़ी प्रक्रिया के तहत वेरिफिकेशन होता है।