Aadhaar Card लॉक करने के क्या फायदे हैं? यहां जानें
यूआईडीएआई आधार को सुरक्षित रखते के लिए कई सुविधाएं देता है। आप आधार और इसमें मौजूद जानकारियों को लॉक कर सकते हैं।

आधार कार्ड बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक माना जाता है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) द्वारा जारी होने वाले आधार कार्ड में डेमोग्राफिक और बॉयोमेट्रिक जानकारियां दर्ज होती हैं। इसके साथ ही एक हर कार्डधारक को 12 अंकों को यूनिक नंबर दिया जाता है।
आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर अक्सर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। आधार कार्ड के चोरी हो जाने और गुम हो जाने पर तो यह चिंता और बढ़ जाती है। ऐसे में एक कार्डधारकों को समझ नहीं आता कि वे क्या करें और क्या नहीं।
इसी चिंता को देखते हुए यूआईडीएआई आधार को सुरक्षित रखते के लिए कई सुविधाएं देता है। आप आधार और इसमें मौजूद जानकारियों को लॉक कर सकते हैं। ऐसा करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि गुम या चोरी हो जाने के बाद आपके आधार का कोई भी गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा क्योंकि यह लॉक्ड होगा। आप अपना आधार SMS के जरिए लॉक कर सकते हैं।
इसके लिए आधार यूजर को UIDAI के दिए गए नंबर 1947 पर SMS करना होगा। SMS में ‘GETOTP’ लिखकर स्पेस दें और अपने आधार के आखिरी 4 नंबर लिखकर 1947 पर भेजें। ओटीपी मिलने के बाद आप LOCKUID लिखें स्पेस देकर आधार कार्ड के अंत के चार नंबर और प्राप्त ओटीपी टाइप करें और 1947 पर भेज दें। इसके बाद UIDAI आपके आधार को Lock कर देगा और आपको इसका SMS भी मिल जाएगा।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।