Aadhaar Ration Card Linking offline Process: आधार और राशन कार्ड लिंकिंग के लिए अब मात्र एक हफ्ते से कम का समय रह गया है। राशनकार्डधारक 30 सितंबर से पहले इस अधूरे काम को पूरा सकते हैं। राशन आधार लिंकिंग की समयसीमा को सरकार ने अप्रैल में बढ़ा दिया था। राशन कार्ड के जरिए लाभार्थियों को फ्यूल और अनाज बेहद ही सस्ती दर पर सब्सिडी के तहत मिलता है।

वहीं आधार किसी भी नागिरक की पहचान को बताने वाला बेहद ही अहम दस्तावेजों में से एक है। ये दोनों ही सरकार द्वारा जारी किए जाते हैं। आधार कार्ड को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी (यूआईडएआई) जारी करती है तो राशन कार्ड राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जाते हैं।

अगर आपने लिंकिंग नहीं करवाई है तो आप आसानी से इस अधूरे काम को पूरा कर सकते हैं। आधार राशन कार्ड की लिंकिंग ऑफलाइन माध्यम से पीडीएस दुकान पर विजिट कर की जात सकती है।

ये है पूरा प्रॉसेस:-

– परिवार के सभी सदस्यों के Aadhaar की फोटो कॉपी करवाएं
– राशन कार्ड की फोटो कॉपी भी करवाएं
– परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ रखें
– बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है तो बैंक पासबुक की फोटो कॉपी भी साथ रखें
– अपने खुद के Aadhaar और परिवार के Aadhaar की फोटो कॉपी के साथ ये सभी डाक्यूमेंट्स नजदीकी पीडीएस दुकान जमा करवाएं
– इस दौरान पीडीएस दुकान में मौजूद कर्मचारी आधार प्रमाणीकरण के लिए फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण की मांग करेगा
– इतना करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भेजा जाएगा
– इसके बाद एक और एसएमएस रिसीव होगा जिसमें आपको लिंकिंग की जानकारी मिलेगी।