ITR Filing Date For AY 2020-21: इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। इस बीच इनकम टैक्स विभाग ने आईटीआर फाइल करने के लिए ‘झटपट प्रॉसेसिंग’ सर्विस लॉन्च की है। इसका इस्तेमाल कर आसानी से आईटीआर भरा जा सकता है। दरअसल इस फीचर के जरिए आपका आईटीआर फॉर्म आसानी से भर जाएगा।

इनकम टैक्स विभाग ने आईटीआर-1 और 4 के लिए इस सर्विस को शुरू किया है और इसे ‘झटपट प्रॉसेसिंग’ नाम दिया है। इसकी मदद से असेस्मेंट ईयर (एवाई) 2020-21 के लिए रिटर्न फाइल किया जा सकता है।

इनकम टैक्स विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इसकी जानकारी साझा की है। इस ट्वीट में इनकम टैक्स विभाग ने कहा है कि ‘फाइल करो झट से, प्रोसेसिंग होगी पट से’।

दरअसल आईटीआर वेरिफिकेश के बाद रिटर्न प्रॉसेस में 20-45 दिन का समय लग जाता है, ऐसे में इस फीचर के जरिए कम समय में ही आईटीआर फाइल करने वालों को फायदा पहुंचेगा।

कोरोना वायरस महामारी की वजह से कई बार आयकर रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ाई है। ऐसे में अगर आपने अबतक इस अधूरे काम को पूरा नहीं किया है तो आपके पास अब एक हफ्ते का वक्त है।

मालूम हो कि कोरोना संकट के चलते इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन को कई बार बढ़ाया जा चुका है। ऐसे में अगर आप समय रहते इस काम को पूरा नहीं करते तो इनकम टैक्स विभाग की तरफ से आपको नोटिस और पेनल्टी दोनों मिल सकती है।