One Nation One Ration Card: ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ की व्यस्था अबतक 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर लागू हो चुकी है। इस व्यवस्था के तहत एक राज्य के लोग दूसरे राज्य में जाकर राशन ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें नया राशन कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं।

इस योजना के तहत, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) लाभार्थी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में किसी भी बॉयोमीट्रिक वेरिफिकेशन सक्षम राशन की दुकान से अनाज खरीद सकेंगे।

इस व्यव्सथा के लागू होने के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं जिनमें से एक सवाल यह भी है कि क्या सरकार किसी तरह का कोई नया राशन कार्ड प्रिंट कर रही है या नहीं? ऐसे में हम आपको बता दें कि सरकार पुराने राशन कार्ड पर भी ही यह व्यवस्था लागू कर रही है यानी पुराने राशन कार्ड के जरिए दूसरे राज्य में जाकर राशन ले सकते हैं।

सरकार की तरफ से भी कई बार इस बारे में स्पष्टीकरण दिए जा चुके हैं। पूर्व में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें फर्जी तरीके से कुछ लोगों ने ठगी को अंजाम दिया है। कार्ड प्रिंट कराने का ठेका देने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये वसूलने शिकायतें मिली हैं। लोगों को इस तरह का झांसा दिया जा रहा है  कि सरकार नया राशन कार्ड प्रिंट करवा रही है, और इसके लिए ठेका दे रही है। ऐसे में आपसे कोई भी शख्स कार्ड प्रिंट करवाने के नाम पर पैसे मांगे तो उससे दूर रहें।

बता दें कि इस योजना के तहत नए राशन कार्ड भी राज्य द्वारा ही बनाएं जा रहे हैं। केंद्र ने राज्यों को निर्देश दिए है कि मानक राशन कार्ड दो भाषाओं में जारी की जाएं। हालांकि मौजूदा समय में पुराने राशन कार्ड भी नए वाले राशन कार्ड की तरह ही मान्य हैं।