इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सराहनीय कदम उठाया है। बुगुर्ज और अकेले सफर करने वाली महिला यात्री अब ट्रेन में लोअर बर्थ आसानी से पा सकेंगे। आईआरसीटीसी ने टिकट की ऑनलाइन बुकिंग में उनके लिए अलग से कोटा जोड़ा है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग में यह सुविधा सोमवार (15 जनवरी) से प्रभाव में आ चुकी है, जिसे सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (सीआरआईएस) की मदद से लागू किया गया है। यह आईआरटीसीटी की सहायक के रूप में सूचना प्रौद्योगिकी ईकाई है। आईआरटीसीटी की आधिकारिक साइट से टिकट बुक करते वक्त पुरुष (60 साल से अधिक) और महिला यात्री (45 साल या उससे ज्यादा) को साइट के मेन पेज पर लोअर बर्थ चुनने का विकल्प मिलेगा। सूत्रों के अनुसार, प्रत्येक श्रेणी की बोगी में लोअर बर्थ बुजुर्गों और महिलाओं के लिए निर्धारित होगी, जो उन्हें ही मिलेगी। अगर यह पहले से बुक हुई तो वह सामान्य कोटे के तहत होगी।”

एक अधिकारी ने बताया, “यह कोटा तभी लागू होगा, जब बुजुर्ग अकेले यात्रा करेंगे या एक टिकट पर दो लोग यात्रा कर रहे होंगे। लोअर बर्थ कोटा चुनने के बाद, अगर एक टिकट तीन लोगों के लिए बुक होती है, तब वह सामान्य कोटे के तहत आएगी।” सूत्रों की मानें तो गर्भवती महिलाओं को भी लोअर बर्थ पर बैठने की सुविधा मिलेगी, मगर इसके लिए जरूरी है कि उनका टिकट पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) काउंटर से बुक कराया गया हो।

चेन्नई में डिविजनल रेल यूजर्स कंस्लटेटिव कमेटी (डीआरयूसीसी) के पूर्व सदस्य टी मोहम्मद ने रेलवे के इस फैसले को स्वागतयोग्य बताया है। उन्होंने कहा है, “अगर कोई शख्स बुजुर्ग की श्रेणी के तहत छूट पाएगा तो उसे लोअर बर्थ पर सफर करने की सुविधा मिलेगी। यह बदलाव एक छोटा सा कदम है, जो आने वाले समय में यात्रियों को बड़े स्तर पर फायदा पहुंचाएगा।”