ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग बहुत जोरशोर से की थी। कंपनी ने दावा किया था कि, उसके पास 90 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग आई है। जिसके बाद कंपनी पर स्कूटर्स की डिलीवरी को लेकर दवाब पड़ना शुरू हुआ। वहीं कंपनी ने अपने S1 और S1 pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलीवरी 15 दिसंबर से शुरू कर दी। जिसमें कंपनी की ओर से कहा गया कि, दिसंबर में डिलीवर होने वाले सभी 4 हजार स्कूटर भेज दिए गए है। लेकिन जब सड़क परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन देखा गया तो पता चला कि, दिसंबर में केवल 275-300 ओला स्कूटर की ही डिलीवरी हुई है। जिसके बाद ओला के दूसरे दावों पर भी सवाल उठाना शुरू हो गया है।
लेट डिलीवरी पर कही ये बात – ओला इलेक्ट्रिक के चीफ बिजनेस ऑफिसर अरुण सिरदेशमुख के अनुसार कंपनी ने दिसंबर में 4 हजार स्कूटर शिप किए। जिसमें से ज्यादातर डिलीवर हो चुके हैं। वहीं ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल के अनुसार स्कूटर के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अपेक्षा से ज्यादा लंबी थी जिसके चलते स्कूटर्स की डिलीवरी में देरी हुई। वहीं जिन लोगों को ओला के S1 और S1 pro स्कूटर्स मिल गए हैं उनके अनुसार स्कूटर्स वादे के मुताबिक कम प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही इनमें दावों के अनुसार फीचर्स भी नहीं हैं।
S1 और S1 Pro स्कूटर्स में क्या नहीं मिलती 181 किमी की रेंज – ओला इलेक्ट्रिक ने दावा किया था कि, ARAI के अनुसार उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सिंगल चार्ज में 181 किमी की रेंज देते हैं। लेकिन वास्तविकता में जब इन स्कूटर्स को लोगों के द्वारा टेस्ट किया गया तो इनकी रेंज में 20 से 25 फीसदी का अंतर देखा गया। जिसके बाद बहुत से लोगों ने ओला इलेक्ट्रिक को टैग करते हुए ट्विट किए।
वहीं कंपनी ने अपने जवाब में लोगों को रिपलाई करते हुए कहा कि, S1 और S1 Pro स्कूटर्स की रोड़ और सामान्य तापमान पर इन स्कूटर्स की रेंज 135 किमी है। जिसमें राइडर का वजन 70 किग्रा तक होना चाहिए। अगर इनको हाइपर मोड पर चलाया जाता है तो ये स्कूटर्स 90 से 100 किमी तक की रेंज देते हैं।
S1 और S1 Pro में नहीं हैं सभी फीचर्स – ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट के मुताबिक इन स्कूटर्स में 27 सॉफ्टवेयर की सुविधा है। लेकिन जिन कस्टमर को स्कूटर्स मिले हैं उनके अनुसार S1 और S1 Pro में ब्लू टूथ कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, प्रॉक्सिमिटी लॉक, वॉयस कंट्रोल, हिल होल्ड, मूड विजेट्स सहित कई फीचर्स नहीं हैं। कंपनी की ओर से अभी तक कस्टमर को नहीं बताया गया है कि, ये फीचर्स कब मिलेंगे। वहीं ओलो इलेक्ट्रिक के अनुसार OTA के जरिए मिलने वाले अपडेट के बाद ये सभी सर्विस ओला इलेक्ट्रिक S1 और S1 pro स्कूटर्स में जल्द ही शुरू हो जाएंगे।