कोरोना महामारी और आर्थिक मंदी की वजह से बीते दो साल से बैंक और पोस्ट ऑफिस में ब्याज दर सीमित तौर पर दी जा रही हैं। आने वाले दिनों में भी बहुत तेजी से ब्याज दर बढ़ने की संभावना नहीं है। क्योंकि आरबीआई ने बीते कई महीनों से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं हाल ही में एसबीआई रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निकट भविष्य में बैंक जमा दरों पर बड़ा दबाव होगा। ऐसे में अगर आप निकट भविष्य में सुरक्षित रिटर्न के लिए इंवेस्ट करना चाहते हैं तो एनएससी, केवीपी और बैंक सावधि जमा (एफडी) देखने के लिए सुरक्षित निवेश विकल्प हैं। आइए जानते हैं इन तीनों स्कीम के बारे में….
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट – पोस्ट ऑफिस के जरिए NSC में निवेश किया जा सकता है। वर्तमान में इस पर 6.8 प्रतिशत की ब्याज मिल रही है। एनएससी में एकमुश्त निवेश किया जाता है जो कि 5 साल के लिए लॉक रहाता है। वहीं इस स्कीम में तिमाही आधार पर ब्याज मिलती है। जिसे आप निकाल नहीं सकते ये राशि मैच्योरिटी के बाद ही मूलधन के साथ विथड्रॉल की जा सकती है। अगर आप NSC में 1000 रुपये का निवेश करते हैं तो 5 साल बाद आपको 1389.49 रुपये मिलेंगे। वहीं NSC में किए गए निवेश पर इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है।
बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट – एसबीआई, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी सहित कई दूसरी बैंक 1 से 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.5 प्रतिशत की ब्याज दे रही हैं। आपको बता दें किसी भी बैंक में 7 दिन से 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट किया जा सकता है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को बैंकों की ओर से FD पर 0.05 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज मिलती है। वहीं अगर पैसे की जरूरत पड़ने पर FD को कैंसिल करते हैं तो थोड़े से पैसे काट कर अपको भुगतान कर दिया जाता है।
किसान विकास पत्र – किसान विकास पत्र में किया गया निवेश मैच्योरिटी पर दोगुना हो जाता है। इसमें आप 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं और अधिकतम कितने भी रुपये का निवेश कर सकते हैं। वहीं किसान विकास पत्र में 124 महीने के लिए आपका निवेश लॉक रहता है। वर्तमान में किसान विकास पत्र पर 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिल रही है। किसान विकास पत्र में निवेश करने पहले ये जानना जरूरी है कि, KVS में मिलने वाली ब्याज इनकम टैक्स देना होता है और निवेश की अवधि के दौरान कोई ब्याज का भुगतान नहीं होता।
यह भी पढ़ें: पहली बार पैसा इंवेस्ट करने से पहले जरूर जानें ये टिप्स, नुकसान की कम रहेगी संभावना
कहां कितना निवेश सुरक्षित – तीनों स्कीम में निवेश की सुरक्षा की बात करें तो NSC और KVS में सॉवरेन गारंटी मिलती है। जबकि बैंकों में जमा राशि पर 5 लाख रुपये तक ही बीमा मिलता है। इसके अलावा अगर आप निवेश को कम समय के लिए लॉक रखना चाहते हैं तो बैंक एफडी बेहरत विकल्प है और लंबी अवधि के लिए NSC और KVS बेहतर विकल्प है।