बैंकिंग से जुड़े कामकाज के लिए कई लोगों को अपने घर से दूर जाना पड़ता है। किसी न किसी कारणवश ग्राहक बैंक शाखा तक पहुंचने में अमसर्थ होते हैं। ये समस्या ग्रामीण इलाकों में देखने को मिलती है। कैश निकासी से जुड़े कामकाज के लिए बैंक शाखा में जाना होता है या फिर एटीएम के जरिए इस काम को पूरा किया जाता है। कैसा हो अगर आपको बैंक या एटीएम जाने की जरूरत न हो और एटीएम खुद आपके पास चलकर आ जाए?

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India) की आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) के जरिए ऐसा संभव है। AEPS आधार के जरिए बैंकिंग को आसान और सक्षम बनाती है। इसके जरिए बैलेंस इंक्वायरी, कैश विड्रॉल, कैश डिपोजिट, मिनी स्टेटमेंट मोबाइल नंबर आसानी से अपडेट करवा सकते हैं।

बस आपको इसके लिए बैंक के व्यापार संवाददाता के पास जाना होता है और अपनी कुछ जानकारियों को तय प्रक्रिया के तहत बैंक के पास दर्ज करवानी होती है। व्यापार संवाददाता आपसे आधार संख्या, लेन देन का प्रकार, बैंक का नाम, माइक्रो एटीएम में अपना बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट या आईरिस दर्ज करने के लिए कहेगा। इसके बाद
NPCI आधार सक्षम भुगतान प्रणाली AEPS का फायदा उठा सकेंगे।

इसके जरिए ग्राहक 10 हजार रुपये तक का कैश घर के दरवाजे तक मंगवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक ग्राहकों को यह सुविधा देता है। इसके लिए ग्राहकों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सें सपंर्क साधना होगा।

ग्राहकों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की नजदीकी सेंटर पर कॉल कर जितने भी अमाउंट की जरूरत है उसके बारे में सूचना देनी होगी। इसके बाद 10 से 15 मिनट के भीतर डाकिया हैंड हेल्ड डिवाइस लेकर आपके घर पर पहुंच जाएगा। इसके बाद जरूरी प्रक्रिया का पालन करने के बाद आपको कैश थमा दिया जाएगा।