भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) इन दिनों ग्राहकों को डेबिट कार्ड की सीमा तय करने की सुविधा दे रहा है। यानी अगर आपके पास एसबीआई का डेबिट कार्ड है, तब आप खुद ही बैंक के डेबिट कार्ड की सीमा तय कर पाएंगे। हालांकि, बैंक ने इसी के साथ उपभोक्ताओं को आगाह करते हुए कहा है कि वे बुद्धिमत्ता के साथ इस नई सेवा का इस्तेमाल करें। लोगों को फर्जीवाड़े और सायबर क्राइम से बचने को लेक सलाह दी गई है। जानिए कैसे सेट की जाती है एसबीआई डेबिट कार्ड की सीमाः
– डेबिट कार्ड की सीमा बदलने या फिर मैनेज करने के लिए सबसे पहले सभी एसबीआई ग्राहकों को मोबाइल पर बैंक की आधिकारिक ऐप डाउनलोड करनी पड़ेगी। नाम है- योनो (YONO)।
– खास बात है कि ढेर सारे फंक्शन्स के अलावा इस मोबाइल ऐप पर कस्टमर झटपट बचत खाता खोल सकेंगे। वह भी बिना किसी दस्तावेज के। हालांकि, इस सुविधा का लाभ सिर्फ 31 मार्च 2019 तक उठाया जा सकता है।
बैंक की वेसबाइट के अनुसार, ऐसे बदलें या मैनेज करें अपने डेबिट कार्ड की सीमाः
– सबसे पहले योनो ऐप डाउनलोड करें।
– मीन्यू में ‘सर्विस रिक्वेस्ट’ को चुनना होगा।
– वहां ‘एटीएम/डेबिट कार्ड ऐप’ का विकल्प होगा।
– अब आगे उसे मैनेज करने के लिए क्लिक करें।
– उपभोक्ता इस तरह से वहां डेबिट कार्ड की सीमा तय कर पाएंगे।
क्या है योनो?: योनो का मतलब- यू ओनली नीड वन (आपको सिर्फ इसकी जरूरत है)। यह एसबीआई की पहल भी है और इंटीग्रेटेड डिजिटल बैंकिंग प्लैटफॉर्म भी। ऐप के जरिए टैक्सी बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग और मेडिकल बिल के पेमेंट तक किए जा सकते हैं। योनो ऐप और वेबसाइट के जरिए उपभोक्ता बैंक के अधिकतर उत्पाद और सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इनमें बैंक खाता, एसबीआई कार्ड, एसबीआई म्युचुअल फंड, एसबीआई जीवन बीमा, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, एसबीआई सिक्योरिटीज आदि शामिल हैं।
