एचडीएफसी बैंक से लिए गए लोन की ईएमआई अब नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में जमा की जा सकेगी। एचडीएफसी बैंक और सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड ने मिलकर बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंटस के लिए ईएमआई कलेक्शन सर्विसेस को शुरू कर दिया है। यानी अब लोन की किस्त जमा करने के लिए बैंक की ब्रांच के अलावा ग्राहक सीएससी में भी जा सकेंगे।
इस सर्विस के तहत तय प्रक्रिया का पालन करना होगा। ग्राहकों को विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर यानी वीएलई के साथ अपनी कुछ जानकारियां साझा करनी होंगी। मसलन ग्राहकों को लोन नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पैन, डेट ऑफ बर्थ आदि। देशभर में 1 लाख से ज्यादा वीएलई का नेटवर्क है।
इसके बाद ग्राहक की जानकारियों का मिलान यानी लोन अकाउंट का मिलान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से किया जाएगा। इसके साथ ही सिस्टम पर ग्राहक द्वारा देय राशि की जांच सुनिश्चित होगी। इतना करते ही ग्राहक की एक रसीद मिलेगी जो कि इस बात का प्रमाण होगी कि ग्राहक ने ईएमआई भर दी है।
ग्राहक बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंटस ऑटो लोन, टू-व्हीलर लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन के ईएमआई का आसानी से भुगतान कर सकेंगे। बता दें कि कॉमन सर्विस सेंटर पर कंप्यूटर और इंटरनेट से कई सर्विस दी जाती हैं। यहां बी टू सी (बिजनेस टू कंज्यूमर) और बी टू बी (बिजनेस टू बिजनेस) सेवाएं दी जाती हैं।