Noida Metro News: नोएडा मेट्रो से सफर करने वाले लोगों के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आई है। अगर किसी यात्री का फोन या लैपटॉप डिस्चार्ज हो गया है और उसे इस्तेमाल करना जरूरी है, तो ऐसे यात्रियों के लिए नोएडा मेट्रो में अब यात्रियों को पावर बैंक उपलब्ध कराया जाएगा। यह फीचर खास इसलिए भी है क्योंकि अभी तक यह सुविधा अभी तक दिल्ली मेट्रो तक में नहीं आई है और नोएडा मेट्रो के यात्रियों के लिए यह सुविधा देकर मेट्रो कॉरपोरेश ने दिवाली में एक बड़ा गिफ्ट दिया है।
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा मेट्रो में पावर बैंक वाली सुविधा आज यानी बुधवार से सभी यात्रियों के लिए शुरू कर दी गई है। ऐसे में अब से आप नोएडा-ग्रेनो के बीच एक्वा लाइन मेट्रो में सफर कर रहे होंगे और अगर आपके मोबाइल या लैपटॉप की बैटरी डाउन हो जाएगी तो यह कोई टेंशन की बात नहीं होगी।
देश-विदेश की सभी बड़ी खबरों के लिए पढ़ें आज की ताजा खबर LIVE
हर स्टेशन में मिलेगी पावर बैंक की सुविधा
NDMC की ऐलान के साथ ही अब से आपको हर स्टेशन पर ए थ्री मोबाइल पॉवर बैंक की सुविधा मिलेगी। बुधवार को एनएमआरसी के एमडी डॉ. लोकेश एम ने सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर इस सुविधा को शुरू किया है। इसके साथ ही सभी 21 मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए ये सुविधा शुरू हो गई है। हर स्टेशन पर 3-3 पॉवर बैंक मशीनें लगी होंगी और हर मशीन में 24 पॉवर बैंक होंगे।
पावर बैंक के इस्तेमाल के कितने लगेंगे पैसे?
NMRC ने इस सुविधा के लिए एक फीस भी तय की है। अगर कोई यात्री सिर्फ एक दिन के लिए इस सुविधा का लाभ उठाता है, तो 50 रुपये देने होंगे. जबकि अगर वह महीने भर या साल भर का सब्सक्रिप्शन लेता है तो उसे 500 रुपये फीस देनी होगी।
Punjab November Holidays 2024: नवंबर में छुट्टियां ही छुट्टियां, जानिए कब-कब रहेगा अवकाश
बता दें कि यात्री इस पॉवर बैंक का इस्तेमाल करने के लिए टिकट वेंडिंग मशीन की तरह लगी इन मशीनों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट करेगा। इसके बाद मशीन से पॉवर बैंक निकल आएगा।
मेट्रो की मशीनों में ही होगी चार्जिंग
मेट्रो द्वारा दिए जाने वाले इन पावर बैंकों की खास बात यह होगी कि ये केवल मेट्रो स्टेशनों पर लगी मशीनों में ही चार्ज हो सकेंगे। अगर कोई इस बैंक को घर भी ले जाना चाहेगा तो ये घर पर चार्ज नहीं हो पाएगी और यूजलेस हो जाएगी, लिहाजा यात्रियों को इसे लौटाना ही पड़ेगा।