UIDAI PVC Aadhaar Card: यूनिक आइडेंटिफिकेश अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) आधार के तीनों फॉर्मेंट को मान्यता देती है। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई के मुताबिक आधार के तीनों फॉर्मेंट (ई-आधार, आधार लेटर और पीवीसी आधार कार्ड) मान्य हैं। यूआईडीएआई ने कहा है कि कार्डधारकों को आधार के एक फॉर्मेट को दूसरे में बदलने की जरूरत नहीं है।
यूआईडीएआई ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि नया पीवीसी आधार कार्ड जारी होने के बाद लोगों में अमंजस की स्थिति है कि क्या पुराने वाले आधार के फॉर्मेंट अब इस्तेमाल लाए जाएंगे या नहीं। ऐसे में यूआईडीएआई ने साफ किया है कि तीनों फॉर्मेंट मान्य हैं और कार्डधारकों को किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
यूआईडीएआई ने हाल में कार्डधारकों को 50 रुपये में पीवीसी कार्ड की होम डिलीवरी करना शुरू किया है। कार्डधारकों को स्पीड पोस्ट के जरिए इसकी डिलीवरी उनके एड्रेस पर की जा रही है। इसके लिए यूआईडीएआई ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर रही है। अगर आप भी अपना पीवीसी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइनल आवेदन कर सकते हैं। ये है पूरा प्रॉसेस:-
1. UIDAI की वेबसाइट ओपन करें
2. ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाएं
3. यहां ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें
4. अब 12 नंबर का आधार नंबर दर्ज करें
5. Security Code या Captcha दर्ज करें
6. ‘Send OTP’ पर क्लिक करें
7. अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करें
8. अब ‘Submit’ पर क्लिक कर दें
9. 50 रुपये की पेमेंट करें
10. इतना करने के बाद आपका पीवीसी कार्ड ऑर्डर हो जाएगा।

