Nissan Magnite Car: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कॉम्पैक्ट एसयूवी की काफी डिमांड है। ग्राहकों का रुख अब कॉम्पैक्ट एसयूवी की तरफ है और कंपनियां भी इस बात को अच्छे समझ रही है। हाल में लॉन्च हुई निसान की मैगनाइट कार को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इस कार की इतनी डिमांड है कि कई-कई महीनों तक वेटिंग के चलते ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। आलम ये है कि निसान मैग्नाइट के बेस वेरियंट के लिए ग्राहकों को अब 6 महीने का इंतजार करना पड़ रहा है।

बोल्ड लुक वाली इस कार के बेस मॉडल (XE, Petrol) को आप 60 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस कार की कीमत 5.49 लाख रुपये (नई दिल्ली, ऑन रोड प्राइस) है। इस डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल 5,44,432 रुपये का लोन लेना होगा जो कि पांच साल में चुकाना होगा।

इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी ब्याज दर लागू होगी। आपको पांच साल के दौरान कुल 6,90,840 रुपये चुकाने होंगे। इस कुल अमाउंट में 1,46,408 रुपये ब्याज के रूप में होगा। आपको इस लोन को चुकाने के लिए पांच साल तक कुल 11,514 रुपये प्रति माह भरने होंगे।

अगर आप चाहते है कि ईएमआई थोड़ी और कम हो जाए तो आप 6 साल के लिए भी कार फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको 60 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद कुल 5,44,432 रुपये का लोन लेना होगा। इस दौरान आपको कुल 7,22,232 रुपये चुकाने होंगे जिनमें से 1,77,800 रुपये ब्याज के रूप में होंगे। इस दौरान आपको हर महीने 10,031 रुपये भरने होंगे।