Income Tax to launch new e-filing portal: इनकम टैक्स विभाग की नई वेबसाइट सोमवार को लॉन्च होने जा रही है। नई वेबसाइट के जरिए टैक्सपेयर्स को कई सहुलियतें मिलने वाली हैं। इससे आईटीआर फाइल करना और आसान हो जाएगा क्योंकि यह अधिक यूजर फ्रेंडली होगा। https://incometaxindiaefiling.gov.in के स्थान पर नया e-फाइलिंग पोर्टल https://incometaxgov.in होगा। इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक ई-फाइलिंग पोर्टल की सेवाएं 1-6 जून 2021 की अवधि में उपलब्ध नहीं है।
इनमें सबसे महत्वपूर्ण मुफ्त आईटीआर प्रीपरेशन सॉफ्टवेयर होगा जिसके जरिए ITR-1, ITR-2 फॉर्म भरे जा सकेंगे। वित्त मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि मुफ्त आईटीआर प्रीपरेशन सॉफ्टवेयर के जरिए ITR 1, 4 (ऑनलाइन और ऑफलाइन) और ITR 2 (ऑफलाइन) भरने वाले करदाताओं की मदद की जा सकेगी। यानी इस सॉफ्टेवेयर के जरिए कोई भी व्यक्ति टैक्स फाइल करना सीख सकेगा।
वेबसाइट पर मिलेंगी ये सुविधा:-
– टैक्सपेयर्स को जल्द रिफंड जारी हो इसके लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITRs) की तुरंत प्रॉसेसिंग होगी।
– बातचीत के लिए या फिर अपलोडिंग और किसी तरह के पेडिंग वर्क के फॉलो-अप के लिए सिंगल डैशबोर्ड डिस्पले की व्यवस्था।
– इसमें एक नया टैक्स पेमेंट सिस्टम होगा जिससे टैक्सपेयर्स को पेमेंट के अलग-अलग विकल्प मिलेंगे जैसे RTGS, UPI, NEFT और नेट बैंकिंग आदि।
– कोई काम रुक गया है तो उसकी जानकारी भी सिंगल डिस्पले के माध्यम से मिलेगी।- टैक्सपेयर्स आईटीआर प्री-फिलिंग के लिए दी जाने वाली जानकारी जैसे प्रोफाइल में सैलरी, हाउस प्रॉपर्टी, बिजनेस/प्रोफेशन सक्रिय रूप से इस वेबसाइट पर अपडेट कर सकेंगे।
– इस पोर्टल पर आईटीआर से जुड़ी कोई समस्या हो तो उसकी क्वेरी कर सकेंगे।