Magadh Express Time Table: भारतीय रेलवे यात्रियों की सहूलियत के लिए समय – समय पर जरूरी बदलाव करता रहता है। इसी क्रम में उत्तर रेलवे ने देश की राजधानी नई दिल्ली से बिहार के इस्लामपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 20802 मगध एक्सप्रेस को एक अतिरिक्त स्टॉपेज देने का फैसला किया है।

रेलवे के इस फैसले के अनुसार, गाड़ी संख्या 20802 नई दिल्ली से इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस गहमर रेलवे स्टेशन पर भी रुकने लगी है। यह ट्रेन सुबह 10.07 पर गहमर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट के हॉल्ट के बाद अगले स्टॉपेज की तरफ रवाना होगी।

ट्रेन संख्या और नामरेलवे स्टेशनआगमनप्रस्थान
20802 नई दिल्ली – इस्लामपुर मगध एक्सप्रेसगहमर (नया स्टॉप)10.0710.09

उत्तर रेलवे ने यह भी जानकारी दी है कि गहमर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 20802 के स्टॉपेज की वजह से जमानियां और दिलदारनगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस के पहुंचने के समय में बदलाव किया गया है। अब मगध एक्सप्रेस सुबह के 9.38 बजे जमानियां पहुंचेगी और यहां दो मिनट रुकेगी, इसी तरह दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस 9.52 मिनट पर पहुंचेगी और दो मिनट के स्टॉपेज के बाद आगे की ओर रवाना होगी।

ट्रेन संंख्या और नामरेलवे स्टेशनआगमन (नया समय)प्रस्थान (नया समय)
20802 नई दिल्ली – इस्लामपुर मगध एक्सप्रेसजमानियांं9.389.40
20802 नई दिल्ली – इस्लामपुर मगध एक्सप्रेसदिलदारनगर9.529.54

20802 नई दिल्ली से इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल

यह ट्रेन हर दिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 21.05 बजे अपने सफर की शुरुआत करती है और अलीगढ़. टूंडला, कानपुर, प्रयागराज के रास्ते पटना होते हुए इस्लामपुर का सफर तय करती है। नई दिल्ली से इस्लामपुर तक मगध एक्सप्रेस के कुल 29 स्टॉपेज हैं। इस्लामपुर रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन दूसरे दिन 15.25 बजे पहुंचने के लिए निर्धारित की गई है।

क्रम संख्यारेलवे स्टेशन कोडरेलवे स्टेशन का नामआगमन समयप्रस्थान समयहॉल्ट टाइमदूरीदिन
1NDLSनई दिल्ली21:0501
2ALJNअलीगढ़22:4822:502:001321
3TDLटूंडला0:080:102:002102
4FZDफिरोजाबाद0:330:352:002262
5ETWइटावा1:381:402:003022
6CNBकानपुर सेंट्रल3:403:455:004412
7PRYJप्रयागराज6:206:255:006362
8BDLविंध्यांचल7:277:292:007182
9MZPमिर्जापुर7:407:422:007262
10DDUDDU जंक्शन8:559:0510:007882
11ZNAजमानियां9:389:402:008332
12DLNदिलदारनगर जंक्शन9:529:542:008462
13GMRगहमर10:0710:092:008622
14BXRबक्सर10:2810:302:008822
15DUREडुमरांव10:4310:452:008992
16RPRरघुनाथपुर10:5710:592:009152
17BEAबिहिया11:1211:142:009302
18ARAआरा11:3511:405:009512
19BTAबिहिटा11:5411:562:009732
20DNRदानापुर12:1112:132:009902
21PWSफुलवारी शरीफ12:2012:222:009942
22PNBEपटना जंक्शन12:3512:4510:0010002
23RJPBराजेंद्र नगर पटना12:4812:502:0010032
24PNCपटना साहेब13:0313:085:0010102
25FUTफतुहा13:2813:302:0010222
26DNWHदनियांवा बाजार13:4313:452:0010302
27HILहिलसा14:1314:152:0010432
28EKRएकंंगरसराय14:2814:291:0010552
29IPRइस्लामपुर15:250:0010652

नोट: किसी भी ट्रेन में सफर करने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या फिर रेलवे के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर पर जरूर चेक कर लें। कई बार रेलवे परिस्थियों के अनुसार, समय या स्टॉपेज में जरूरी बदलाव करता है।