कार ड्राइविंग करते वक्त अक्सर लोग कई गलतियां करते हैं। इनका असर कार की परफार्मेंस के साथ-साथ उसके इंजन और अन्य पार्ट्स पर पड़ता है। ज्यादात्तर लोगों को इन गलतियों के बारे में मालूम नहीं होता इस वजह से वह इन्हें दोहराते रहते हैं।
ऐसे में हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं जो कि ज्यादात्तर लोग करते हैं। इन्हें नजरअंदाज करना आप पर कई मायनों में भारी पड़ सकता है। अगर आपके पास भी कार है तो आप इन बातों का जरूर ध्यान रखें:-
1. टायर प्रेशर, व्हील बैलेंसिंग और अलाइनमेंट को नजरअंदाज करना गलत होता है। टायरों से जुड़ी ये तीनों ही चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो इससे कार की परफॉर्मेंस पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
2. इंजन कि बेहतर लाइफ और माइलेज के लिए नॉर्मल और परफेक्ट गियर शिफ्टिंग करनी चाहिए। कई लोग फटाफट गियर शिफ्टिंग करते हैं जबकि यह स्पीड के मुताबिक होनी चाहिए। गियर को स्पीड के मुताबिक शिफ्ट करने पर इंजन भी लंबे समय तक फिट रहता है। इसके साथ ही गियर पर लंबे समय तक हाथ रखकर भी गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। इससे गियर लीवर के खराब होने की संभावनाएं रहती हैं।
3. कई लोग पैसे बचाने के लिए कोई भी इंजन ऑयल डलवा लेते हैं, जबकि ऐसा करना सही नहीं माना जाता। बेहतर यही होगा कि बेहतर क्वालिटी वाला इंजन ऑयल ही चुना जाए।
4. गाड़ी की लंबी उम्र के लिए जरूरी कि ऑयल अच्छी तरह से पूरे इंजन में सर्कुलेट हो। ऐसे में गाड़ी स्टार्ट करते ही उसे हाई स्पीड में नहीं बल्कि धीमी गति से चलाना चाहिए। इस बात का आप सर्दियों के मौसम में विशेष ध्यान रखें क्योंकि तब इंजन ऑयल जमा हुआ रहता है।