Aadhaar Card, UIDAI: आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार कार्ड में एक यूजर की डेमोग्राफिक और बॉयोमेट्रिक जानकारियां दर्ज होती हैं। इसके साथ ही 12 अंकों का यूनिक नंबर भी दर्ज होता है। अक्सर लोगों के मन में आधार कार्ड अपडेशन को लेकर कई सवाल होते हैं। एक ऐसा ही सवाल अक्सर लोगों के मन में जेंडर यानी लिंग अपडेशन को लेकर रहता है। यूआईडीएआई की वेबसाइट या फिर आधार केंद्र के जरिए आधार अपडेट करवाया जा सकता है।
क्या आधार कार्ड में एक बार गलत जेंडर दर्ज होने के बाद इसमें सुधार हो सकता है और अगर हां तो कितनी बार? आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई के मुताबिक ऐसा संभव है।
यूआईडीएआई के नियमों के अनुसार आधार में सिर्फ एक बार ही लिंग अपडेट किया जा सकता है हालांकि इससे ज्यादा बार भी जेंडर की जानकारी बदलवाई जा सकती है लेकिन इसके लिए कार्डधारक को यूआईडीएआई रीजनल ऑफिस में अप्लाई करना होता है। इस पूरी प्रक्रिया को एक्सेप्शनल हैंडलिंग प्रॉसेस कहा जाता है।
इसके तहत सबसे पहले यूआईडीएआई रीजन ऑफिस में ई-मेल के जरिए सूचना देनी होती है और फिर आधार केंद्र में जाकर सुधार करवाना होता है। उम्र, नाम, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर में तय लिमिट से ज्यादा बदलाव करने के लिए इस प्रॉसेस को फॉलो करना होता है।
यूआईडीएआई के मुताबिक टॉल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर आधार अपडेट रिक्वेस्ट की जानकारी हासिल की जा सकती है। अगर आपने हाल में अपडेशन के लिए आवेदन किया है तो इस नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
