Short term business loan: ज्यादात्तर बिजनेस मार्केट में मौजूद कंस्मपशन यानी मांग पर निर्भर करते हैं। बिजनेस में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। बिजनेस में प्रॉफिट कम होने लगता है तो किसी भी व्यापारी को पैसों की जरूरत पड़ती है ताकि वह अपने बिजनेस को विपरीत परिस्थितियों से निकाल सके। ऐसे में बैंक व्यापारियों की मदद के लिए शार्ट टर्म बिजनेस लोन मुहैया करवाते हैं। बैंकों के अलावा वित्तिय संस्थान भी व्यवसायियों को ऐसे लोन मुहैया करवाते हैं।

अब सवाल यह है शॉर्ट टर्म लोन क्या होता है और किन शर्तों के आधार पर इन्हें व्यापारियों को दिया जाता है। दरअसल शॉर्ट टर्म लोन बिजनेस में अचानक पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए लिया जाता है। शॉर्ट टर्म लोन कुछ महीनों से लेकर एक साल तक की अवधि के लिए जारी किए जाते हैं। बात करें इस कैटेगरी के लोन की तो इन पर ब्याज की दर लंबी अवधि के लोन की तुलना में काफी ज्यादा होती है। कुछ बैंक और वित्तिय संस्थाएं 30 लाख रुपये तक का शॉर्ट टर्म लोन देते हैं।

वहीं लंबी अवधि के लोन 15 साल या इससे ज्यादा समय सीमा के लिए जारी किए जाते हैं। इसमें ब्याज दर काफी कम होती है। घर के लिए लोन, शिक्षा के लिए लोन, प्रॉपर्टी पर लिया गया लोन इस कैटेगरी में गिना जाता है। अब एक और सवाल है कि शॉर्ट टर्म लोन कैस लिया जा सकता है? व्यापारियों के पास ऐसे लोन के लिए अप्लाई करने के लिए बहुत से तरीके हैं जिनमें से कुछ के बारे में हम आपको बता रहे हैं।

ग्राहक क्रेडिट कार्ड के जरिए कुछ समय के लिए तय क्रेडिट का उपयोग कर अपनी जरूरतों को पूरी कर सकते हैं। हालांकि, कुछ कंपनियां क्रेडिट लिमिट से ज्यादा के उपयोग की भी इजाजत देती है। लेकिन इसे जमा करने की अवधि 2 से 6 महीने के बीच होती है।

इसके अलावा ओवरड्राफ्ट के जरिए भी लोन लिया जा सकता है। आप ओवरड्राफ्ट के जरिए भी अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। इसमें लिमिट भी तय रहती है। जितने समय के लिए आप ज्यादा रकम का प्रयोग करेंगे, उतने ही समय के लिए ब्याज देना होगा। वहीं ग्राहक सिक्योरिटी पर भी लोन ले सकते हैं।

मसलन स्टॉक,बॉन्ड्स और म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस इत्यादी जमा करने पर ग्राहकों को बैंक शॉर्ट टर्म लोन देते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को फ्लेक्सी लोन भी मुहैया करवाया जाता है। यह ओवरड्राफ्ट सुविधा की तरह ही है जहां ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए ग्राहक नकदी की जरूरत पड़ने पर जरूरत के हिसाब से राशि निकाल सकते हैं।