दिल्ली की राजनीति में अब महिलाओं की भागीदारी काफी जरूरी हो गई है। इस आधी आबादी का वोट हर पार्टी को चाहिए। इस समय तो आम आदमी पार्टी ने आतिशी मार्लेना को सीएम बना रखा है। अब बताया जा रहा है कि इन्हीं महिलाओं को खुश करने के लिए दिल्ली में एक और योजना शुरू होने वाली है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना है। इसके तहत महिलाओं को हर महीना हजार रुपये देने का प्लान है।
कब लागू होगी मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना?
समझने वाली बात यह है कि सरकार ने अभी इस योजना को शुरू नहीं किया है। कई विभागों के पास इसका प्रस्ताव पेंडिंग चल रहा है। जैसे ही सारी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी, इस योजना को लागू किया जाएगा। कई दूसरे राज्यों में तो पहले से ही ऐसी योजना चल रही है, एमपी में लाडली योजना को भी काफी लोकप्रिय माना जाता है। अब दिल्ली में भी महिलाओं को यह फायदा देने की तैयारी है।
क्या है देवनारायण योजना? छात्रों की एक लाख रुपये तक मदद करती है इस राज्य की सरकार
जान लीजिए, किन महिलाओं को मिलेगा लाभ?
वैसे ऐसा नहीं है कि दिल्ली की हर महिला को इस स्कीम का फायदा मिलने वाला है। इतना तो पहले ही साफ कर दिया गया है कि सिर्फ दिल्ली की उन महिलाओं को ही इस योजना का फायदा मिलेगा जिनके पास या तो यहां की वोटर आईडी होगी या फिर कोई दूसरा पहचान पत्र। इसके ऊपर अगर कोई महिला सरकारी नौकरी कर रही है, या फिर टैक्स देती है, उन्हें भी इस योजना से बाहर रखा जाएगा। इसको लेकर ज्यादा डिटेल बाद में सामने आएगी जब योजना लागू की जाएगी।
लेकिन अप्लाई कैसे कर पाएंगे?
अब सवाल आता है कि इस योजना के लिए अप्लाई कैसे किया जाएगा। अभी तक क्योंकि यह योजना लागू नहीं हुई है, ऐसे में सरकार ने इसकी कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि दूसरी तमाम कल्याणकारी योजनाओं की तरह यहां भी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकेगा।