Motor Vehicle Act: अक्सर लोगों को सड़क पर वाहन चलाते हुए फोन पर बात करते हुए देखा जा सकता है। ड्राइव करते हुए फोन पर बात करना खतरनाक साबित होता है इससे हम खुद की जान को भी खतरे में डालते हैं और दूसरो की जान को भी। क्या आपको पता है कि फोन पर बात करके गाड़ी चलाने पर 5 हजार का जुर्माना लगता है। इसके अलावा 6 से 12 महीने की जेल भी हो सकती है। वहीं दूसरी बार 10 हजार का जुर्माना 2 साल की जेल का प्रावधान है।
जुर्माने और दंड की यह नई व्यवस्था बीते साल नए मोटर व्हीकल एक्ट में लागू की गई है। इन नए नियमों के लागू होने से पहले ड्राइविंग के वक्त फोन के इस्तेमाल पर 1 हजार जुर्माना 6 माह की जेल होती थी। वहीं दूसरी बार 2 हजार का जुर्माना 2 साल की जेल का प्रावधान था।
मसलन ड्राइविंग के दौरान टेक्स्ट मैसेज करना या पढ़ना, या फिर किसी से फोन पर बात करना। यदि आप ऐसा कुछ करते हुए पकड़े जाते हैं तो इस दशा में भी आपका चालान काटा जा सकता है। इतना ही नहीं इस स्थिति में पुलिस आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी सीज कर सकती है। हालांकि जीपीएस नेविगेशन के प्रयोग के लिए छूट दी गई है। आप अपने फोन का इस्तेमाल जीपीएस नेविगेशन के लिए कर सकते हैं।
वहीं कुछ लोगों को इस पर भ्रम है कि ब्लूटूथ का इस्तेमाल कर ड्राइविंग के दौरान फोन पर बात की जा सकती है। ड्राइविंग के दौरान ब्लूटूथ के माध्यम से बात करने पर भी आपका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। नए नियमो के मुताबिक ऐसा करने पर भी जुर्माना लगेगा। एक्ट के अनुसार, वाहन चलाते वक्त किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या फिर ब्लूटूथ इत्यादि के माध्यम से बात चीत करना अपराध की श्रेणी में आता है। आज के समय में ज्यादातर वाहनों में ये फीचर सामान्य तौर पर दिया जाता है।