ई-वालेट (e-Wallet) के साथ अब ग्राहक ATM से पैसे निकाल सकेंगे, क्योंकि ओमनीकार्ड (Omnicard) नामक कंपनी ने इस सुविधा की शुरूआत की है। ओमनीकार्ड एक ऐसा प्लेटफॉर्म है व ऐप है, जो लोगों को एक ही जगह पर सभी तरह के पेमेंट की अनुमति देता है। कंपनी का दावा है कि उसे रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा लाइसेंस भी प्राप्त है और वह देश का पहला ऐसा पीपीआई (प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट) बन चुका है, जो देश में किसी भी एटीएम से रूपे कार्ड (Rupay Card) के जरिए नकदी निकालने (Cash Withdrawal) की सुविधा दी है।
ई-वॉलेट से पैसा निकालना होगा आसान
गौरतलब है कि इससे पहले आरबीआई ने गैर-बैंकिंग लाइसेंस रखने वाले फर्मों डिजिटल वॉलेट से नकदी निकालने की सुविधा देने की मंजूरी दी थी। कंपनी ने एक बयान में बताया गया कि ओमनीकार्ड यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी ATM से पैसा निकाल सकेंगे। साथ ही कार्ड से पैसा निकालने का प्रोसेस भी आसान होगा।
एटीएम फ्रॉड के मामले नहीं होंगे
कंपनी ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इस सुविधा से कार्ड की चोरी होने या कार्ड के क्लोन बनने जैसा फ्रॉड का मामला सामने नहीं आएगा। इसके अलावा कार्ड के खो जाने पर भी ई-वॉलेट से पैसा निकाल सकते हैं।
ओमनीकार्ड पर क्या दी जाती है सुविधा
ओमनीकार्ड के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) संजीव पांडेय ने कहा कि वे यूजर्स को एक अल्टरनेटिव प्लेटफॉर्म दिया जाता है, जहां वे अपने बैंक खाते को सुरक्षित रख सकते हैं। इसके साथ ही इसमें रूपे कार्ड या यूपीआई से जुड़े डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक प्रीपेड कार्ड भी प्रोवाइड कराता है, साथ ही इसके तहत आप ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
नोएडा स्थित फर्म द्वारा संचालित
बता दें कि यह नोएडा स्थित Eroute Technologies द्वारा संचालित है। इसके तहत उपयोगकर्ता को स्वाइप, स्कैन, टैप और ऑनलाइन भुगतान का विकल्प दिया जाता है और इसके तहत यूजर्स को ऑफर्स भी दिया जाता है, जिसका यूजर्स लाभ उठा सकता है।