Airtel to Jio Mobile Number Portability: अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं और आपके पास एयरटेल का मोबाइल नंबर है लेकिन आप इसे रिलायंस जियो में पोर्ट करवाना चाहते हैं तो आप बड़े ही आसानी से ऐसा कर सकते हैं। मोबाइल पोर्टबिलिटी एक सर्विस है जिसके जरिए ग्राहक बिना मोबाइल नंबर बदले एक कंपनी से दूसरी कंपनी के नेटवर्क में स्विच कर सकते हैं। एक बार नंबर पोर्ट होने के बाद आपका मौजूदा नंबर नए नेटवर्क की सेवाएं देने लगता है। अगर आप एक एयरटेल ग्राहक हैं तो कुछ स्टेप्स को फॉलो करके जियो में अपना नंबर बदल सकते हैं:-

– सबसे पहले आपको अपने उस एयरटेल नंबर से 1900 पर एक एसएमएस करना होगा जिसे आप पोर्ट करवाना चाहते हैं

– एसएमएस बॉक्स में जाकर आपको <PORT डालकर 1900 पर भेज देना है

– आपको कुछ ही देर में एक एसएमएस प्राप्त होगा इसमें आपको यूपीसी कोड (यूनिवर्सल प्रोडक्ट कोड) प्राप्त होगा

– इसके बाद आपको एप स्टोर में जाकर MyJio App को डाउनलोड करना होगा। एप को खोलना है और जियो कूपन कोड को जनरेट करना है

– किसी भी रिलायंस जियो/डिजीटल/डीएक्स मिनी रिटेल स्टोर पर अपना स्मार्टफोन, यूपीसी कोड और जियो कूपन कोड लेकर जाएं

– इसके साथ ही आपको आधार कार्ड, या फिर अपने स्थानीय पते से जुड़े किसी दस्तावेज को भी साथ ले जाना होगा

– जरूरी दस्तावेजों को दिखाने और तय प्रक्रिया का पालन करने के बाद स्टोर में मौजूद प्रतिनिधि इकेवाईसी के जरिए आपका जियो कनेक्शन एक्टिवेट कर देगा। एयरटेल से जियो में नेटवर्क स्विच होने में सात दिन लगेंगे