हर कोई चाहता है कि मेहनत की कमाई के बदले बेहतरीन कंडीशन वाली पुरानी कार खरीदी जाएं। बाजार में ढेरों विकल्प मौजूद हैं जिनमें से कई वारंटी के साथ पुरानी कारों की बिक्री कर रहे हैं। वहीं अगर आप एक साल की वारंटी और तीन फ्री सर्विस के साथ खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो क्या आपको पता है वाहन निर्माता कंपनी मारुति अपनी ही पुरानी गाड़ियों की बिक्री करती है। कंपनी ‘ट्रू वैल्यू’ स्टोर के जरिए पुरानी कारों की सेल करती है।
ऐसे में अगर आप सेकेंड हैंड खरीदने की सोच रहे हैं तो आप कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के ‘ट्रू वैल्यू’ स्टोर को विजिट कर सकते हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में इसके कई स्टोर मौजूद हैं। True Value की वेबसाइट भी है और कंपनी का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए बिकने वाली सर्टिफाइड कारें 376 चेक प्वॉइंट्स से गुजरती हैं। इन स्टोर पर सिर्फ मारुति सर्टिफाइड और बिना सर्टिफाइड कार ही मिलती है। नॉन सर्टिफाइड पर कोई वारंटी नहीं मिलती।
Santro Magna CNG: 64 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, जानें कितना देती है माइलेज
ये हैं कुछ विकल्प:-
1. Xl6 MARUTI XL6: कंपनी 2021 मॉडल की Xl6 MARUTI XL6 SMART HYBRID AUTOMATIC ZETA सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 9,95,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 2,803 किलोमीटर चल चुकी है।
2. Wagon R: कंपनी 2020 मॉडल की Wagon R VXI (O) सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 5,65,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 19,548 किलोमीटर चल चुकी है।
3. Swift: कंपनी 2018 मॉडल की Swift ZXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 7,00,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 12,192 किलोमीटर चल चुकी है।
नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।