Maruti Swift Dzire Tour STD CNG: भारतीय बाजार में सीएनजी कार की काफी ज्यादा डिमांड है। कार कंपनियों के बीच इस सेगमेंट के लिए काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा है। अगर आप एक सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं जिसमें अच्छा स्पेस हो तो आप मारूति सुजुकी Swift Dzire Tour कार खरीद सकते हैं।

आप इस कार के सीएनजी वेरिएंट 1.2 S STD CNG को 72 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। कार की कुल कीमत 7,16,303 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 6,44,303 रुपये का लोन लेना होगा।

इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको कुल 8,17,560 रुपये चुकाने होंगे जिसमें 1,73,257 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 13,626 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 7 साल के लिए भी लोन फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 8,92,920 रुपये चुकाने होंगे जिसमें 2,48,617 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 10,630 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी।

बता दें कि यह एक 5-सीटर कार है और इसमें 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है जो कि 81.8 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। यह कार 5-स्पीड मैनुअल के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल पर यह कार 19.95 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है जबकि सीएनजी पर प्रति किलो ग्राम गैस पर इससे 26 किलो मीटर की माइलेज मिलती है। इसमें आपको पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, पावर स्टीयरिंग मिलेगा।