कई लोगों का सपना होता है कि उनके पास खुद की एक कार हो। कई लोग आर्थिक तंगी के चलते अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते। वहीं कई लोग एकमुश्त राशि का भुगतान कर कार खरीदने में असमर्थ होते हैं। ऐसे में कार कंपनियां ग्राहकों को फाइनेंस पर कार खरीदने का विकल्प देती है।

अगर आप फाइनेंस पर एक हैचबैक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी में से एक मारुति सुजुकी की स्विफ्ट कार के टॉप मॉडल (ZXI Plus DT AMT Petrol) को 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 9,43,204 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।

94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल पांच साल के लिए कुल 8,49,204 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको कुल 10,77,600 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,28,396 रुपये ब्याज होगा। आपको पांच साल तक हर महीने कुल 17,960 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो जाए तो आप 7 साल के लिए भी लोन फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 11,76,840रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 3,27,636 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने कुल 14,010 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।

1 लाख 9 हजार रु की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं Honda Jazz का टॉप मॉडल, जानें कितनी देनी होगी EMI

इस कार इंजन और फीचर्स की बात करें तो आपको 1197 सीसी इंजन (K series Dual Jet) मिलेगा जो कि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल पर यह कार 16 किलो मीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें टचस्क्रीन, अलॉय व्हील, पावर विंडो फ्रंट, पावर विंडो रियर, फ्रंट फॉग लाइट्स और व्हील कवर्स नहीं मिलते। इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस कार में 268 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।