भारतीय बाजार में सीएनजी कारों की भी अच्छी खासी डिमांड है। वे शहर जहां पर सीएनजी स्टेशनों की भरमार हैं वहां तो सीएनजी कारों की डिमांड और ज्यादा है। वाहन निर्माता कंपनी मारुति भी अपनी कुछ कारों के सीएनजी वेरिएंट ग्राहकों को उपलब्ध करवाती हैं।
इनमें अल्टो 800, वैगन आर, सेलेरियो और स्विफ्ट डिजायर टूर शामिल हैं। सबसे पहले बात करें अल्टो 800 की तो यह कार दो वेरिएंट में आती है। पहला है अल्टो LXI S-CNG जो कि 4.66 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) में उपलब्ध है तो वहीं अल्टो LXI Opt S-CNG वेरिएंट 4.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) में उपलब्ध है।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
बात करें वैगन आर की तो ये भी दो वेरिएंट में आती है। पहला वेरिएंट CNG LXI है जो कि 5.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) तो वहीं दूसरा CNG LXI Opt 5.77 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) में उपलब्ध है।
बात करें सेलेरियो की तो ये भी दो वेरिएंट में आती है। पहला वेरिएंट VXI CNG है जो कि 5.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) तो वहीं दूसरा CNG LXI Opt 6 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) में उपलब्ध है।
वहीं करें स्विफ्ट डिजायर टूर की बात करें तो ये भी दो वेरिएंट में आती है। पहला वेरिएंट 1.2 S STD CNG है जो कि 6.36 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) तो वहीं दूसरा 1.2 S STD CNG Opt 6.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) में उपलब्ध है।