Maruti Suzuki Alto: व्हीकल मार्केट में छोटी कार सेगमेंट का जलवा बीते कई साल से बरकरार है। कम बजट में अपनी कार खरीदने का सपना रखने वालों के लिए कार कंपनियों ने सस्ती छोटी कारें मार्केट में मौजूद रखी हैं। 3 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत के अंदर भी नई कार खरीदी जा सकती है

भारतीय बाजार में छोटी कार की काफी मांग है। अगर आप छोटी कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मारुति सुजुकी अल्टो खरीद सकते हैं। इस कार के बेस मॉडल (STD Petrol) को आप 33 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। कार की कुल कीमत 3,33,427 रुपये (नई दिल्ली, ऑन रोड) है।

33 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 3,00,427 रुपये का लोन लेना होगा। यह लोन आपको 9.8 फीसदी की दर से मिलेगा। इस दौरान आपको कुल 3,81,240 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें से 80,813 रुपये ब्याज के रूप में होंगे। आपको पांच साल तक हर महीने 6,354 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 6 साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 3,98,520 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 98,093 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको 6 साल तक हर महीने 5,535 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

1 लाख रुपये की रेंज में पुरानी Alto खरीदनी है तो यहां से खरीद सकते हैं, जानें पूरी डिटेल

वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ और हल्का हो तो आप 7 साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 4,16,304 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,15,877 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको सात साल तक हर महीने 4,956 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

यह कार 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, बीएस-6 कम्प्लायंट से लैस है। यह पेट्रोल वेरिएंट कार है और इसका इंजन 35.3 KW पावर और 69 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार के जरिए आपको 22.05 kmpl की माइलेज मिलेगी।

इंटीरियर में आपको ड्यूल टोन डैशबोर्ड, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इमोबिलाइजर, ड्युअल एयरबैग, ड्राइवर और कोड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलता है। ऑडियो सिस्टम दिया गया वह यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मौजूद है। इसकी लंबाई 3445 मिलीमीटर, चौड़ाई 1515 मिलीमीटर और ऊंचाई 1475 मिलीमीटर है। यह कार 35 लीटर का फ्यूल टैंक के साथ आती है।