देश की नंबर वन ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी बड़ा ऑफर पेश करते हुए अपनी कई कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी 3 हजार रुपये लेकर 3 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। मारुति सुजुकी ने अपनी एंट्री लेवल कारों ऑल्टो, वैगनआर, सिलेरियो समेत तमाम कारों पर ऑफर पेश किया है।

अगर आप भी मारुति सुजुकी की कारें पसंद करते हैं तो ऑफर का लाभ ले सकते हैं। इसमें एक्सेसरीज, कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बेनेफिट जैसे लाभ भी शामिल हैं।

देश में बैशाखी, उगाडी, गुडी पड़वा, बिहू और पोलिया बैशाख जैसे त्योहार सेलेब्रेट किए जाने हैं। ऐसे में कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए ये ऑफर पेश किया है।आइए जानते हैं, मारुति सुजुकी ने किस कार पर दिया है कितना डिस्काउंट मिल रहा है:-

कम बजट में यहां मिल रही पुरानी बाइक, जानें पूरी डिटेल

ऑल्टो 80017,000 रु तक का डिस्काउंट
बलेनो33,000 रु तक का डिस्काउंट
सियाज30,000 रु तक का डिस्काउंट
विटारा ब्रेजा35,000 रु तक का डिस्काउंट
अर्टिगा3,000 रु तक का डिस्काउंट
स्विफ्ट30,000 रु तक का डिस्काउंट
वैगन-आर30,000 रु तक का डिस्काउंट
इको37,000 रु तक का डिस्काउंट
सेलेरियो15,000 रु तक का डिस्काउंट
एस-प्रेसो14,000 रु तक का डिस्काउंट