Maruti Ertiga: भारतीय मिडिल क्लास दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की कार पर भरोसा करता आया है। इसी भरोसे को देखते हुए मारूति भी ग्राहकों के लिए बेहतरीन कार लेकर आती रही है। अगर आप मारूति की 6 सीटर कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ‘अर्टिगा’ खरीद सकते हैं।
आप 85 हजार रुपये की डाउनपेमेंट कर लोन पर इस कार का बेस मॉडल LXI Petrol वर्जन खरीद सकते हैं। 7.59 लाख (नई दिल्ली, एक्सशोरूम) प्राइस वाली इस कार पर 85 हजार रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद आपको कुल लोन अमाउंट 7,66,665 रुपये होगा।
आपको पांच साल तक प्रति माह 16,214 की ईएमआई का भुगतान करना होगा। पांच साल के टाइम पीरियड वाले इस लोन अमाउंट पर बैंक आपसे 9.8 फीसदी ब्याज वसुल करेगा। इस तरह आपको कुल 9,72,840 रुपये देने होंगे। आपको ब्याज के रूप में 2,06,175 रुपये भरने होंगे।
अगर आपका बजट थोड़ा कम है और आप चाहते हैं कि ईएमआई थोड़ी और कम हो जाए तो आप 6 साल के टाइम पीरियड के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस पर आपको 6 साल तक प्रति माह 14,126 की ईएमआई का भुगतान करना होगा और आपका लोन अमाउंट 7,66,665 रुपये ही होगा। लोन अमाउंट पर बैंक आपसे 9.8 फीसदी ब्याज वसुल करेगा। इस तरह आपको कुल 10,17,072 रुपये देने होंगे। आपको ब्याज के रूप में 2,50,407 रुपये भरने होंगे।
आप 7 साल के टाइम पीरियड के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस पर आपको 7 साल तक प्रति माह 12,648 की ईएमआई का भुगतान करना होगा और आपका लोन अमाउंट 7,66,665 रुपये ही होगा। लोन अमाउंट पर बैंक आपसे 9.8 फीसदी ब्याज वसुल करेगा। इस तरह आपको कुल 10,62,432 रुपये देने होंगे। आपको ब्याज के रूप में 2,95,767 रुपये भरने होंगे।