कार खरीदने से पहले ग्राहक सबसे पहले जो चीज देखते हैं वह है बजट। कई लोगों का बजट इतना नहीं होता कि वे एकमुश्त भुगतान कार खरीद सकें। ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को फाइनेंस पर कार खरीदने का विकल्प देती है। अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट की वजह से इसे अधूरे काम को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो फाइनेंस का सहारा ले सकते हैं।

आप 7 सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो मारुति की अर्टिगा कार के बेस मॉडल को 86 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 8,62,733 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। 86,000 की डाउनपेमेंट करने के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 7,76,733 रुपये का लोन लेना होगा।

पांच साल के दौरान आपको कुल 9,85,620 रुपये भरने होंगे जिसमें 2,08,887 रुपये ब्याज होगा। इन पांच साल के दौरान आपको कुल 16,427 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो 6 साल के लिए भी लोन लिया जा सकता है।

इस दौरान आपको कुल 10,30,392 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,53,659 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 14,311 रुपये ईएमआई का भुगतान करना होगा।

  लोन अमाउंट  ब्याज दरलोन टेन्योरईएमआईकुल ब्याजकुल भुगतान
7,76,7339.8516,4272,08,8879,85,620
7,76,7339.8614,3112,53,65910,30,392

इस कार में आपको 1462 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 91.19 – 103.26 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। एक लीटर पेट्रोल पर यह कार 17 किलो मीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है। इस कार में आपको पावर विंडो फ्रंट, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम मिलेगा।