Maruti Alto: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ग्राहकों को अपनी सबसे सस्ती कार अल्टो पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप एक छोटी कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अल्टो खरीद सकते हैं। इस कार पर कंपनी जून महीने में 38 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

कंपनी के अपने Arena और Nexa दोनों डीलरशिप पर यह डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऑफर के तहत ग्राहकों को पेट्रोल वेरिएंट पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, CNG वेरिएंट पर 15,000 का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

अल्टो आपकी पहली पसंद है तो निवेश कर लेने से पहले आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि अल्टो के बेस और सीएनजी वेरिएंट की कीमत कितनी है? इससे आपको आइडिया हो जाएगा आपके बजट में कौन सा वेरिएंट फिट बैठ रहा है।

Bajaj Chetak और TVS iQube में कौन सा इल्केट्रिक स्कूटर बेहतर? जानें पूरी डिटेल

Alto LXI Opt S-CNG: अल्टो के सीएनजी वेरिएंट को आप 50 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इस कार को घर ले जा सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 5,02,812 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। एक किलो ग्राम सीएनजी पर यह कार 31.59 किलोमीटर का माइलेज देती है।

यह कार 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, बीएस-6 कम्प्लायंट से लैस है। यह पेट्रोल वेरिएंट कार है और इसका इंजन 35.3 KW पावर और 69 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। वहीं सीएनजी के बेस मॉडल की कीमत 3,29,835 (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।