UIDAI, Aadhaar: आधार कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक माना जाता है। इसमें एक नागरिक की बॉयोमेट्रिक, मोबाइल नंबर, एड्रेस और अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज होती है। अलग-अलग सरकारी योजनाओं में आधार की मांग की जाती है। कई योजनाएं तो ऐसी हैं जिनमें अगर किसी के पास आधार न हो तो इसके तहत मिलने वाले तमाम फायदों को रोक लिया जाता है।

ऐसे में जरूरी यह है कि आप अपना आधार कार्ड बनवाएं और साथ ही इसे हमेशा पूरी तरह से अपडेट रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि आधार अपडेट न हो तो आपके कई काम अटक सकते हैं। अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि आधार कार्ड में अपडेट कैसे किया जा सकता है। तो हम आपको बता दें कि आधार में कुछ जानकारियां ऐसी हैं जिन्हें यूजर्स घर बैठे ही ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

इसकी सुविधा यूजर्स को आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ के ‘My Aadhaar’ सेक्शन पर मिलेगी। यहां आप आसानी से आधार में एड्रेस अपडेट कर सकते हैं।

इसके अलावा अपाइंटमेंट बुकिंग, आधार डाउनलोड, नाम में बदलाव कर सकते हैं। आधार रिप्रिंट का स्टेट्स, आधार रिप्रिंट ऑर्डर की भी सुविधा इस सेक्शन पर आपको मिलेगी। अगर कोई रेंट पर रहता है और वह अपना ठिकाना समय समय पर बदलता रहता है तो वह ‘My Aadhaar’ टैब पर क्लिक कर ‘Address update request’ विकल्प में अपना एड्रेस अपडेट कर सकता है। इसके लिए उसे रेंट एग्रीमेंट को स्कैन कर पीडीएफ फॉर्मेट में सेव कर आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।