Mahindra XUV300: सबकॉम्पेक्ट एसयूवी भारतीय ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है। ये एक सेंगमेंट है जिसमें हर कंपनी नए डिजाइन और प्राइस से ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में है। कार निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट पर खासा ध्यान दे रही हैं।
अगर आप भी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार खरीदने की प्लानिंग में हैं तो महिंद्रा XUV300 (Mahindra XUV300) के W4 Diesel वेरिएंट को 1 लाख रुपये की डाउनपेमेंट के जरिए खरीद सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 10,10,895 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।
1,01,000 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको पांच साल के टर्म पीरियड के लिए कुल 9,09,895 रुपये का लोन लेना होगा। इस दौरान पांच साल में आपको कुल 11,54,580 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें से 2,44,685 रुपये ब्याज के रूप में होंगे। आपको प्रति माह 19,243 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ थोड़ा हल्का हो जाए तो आप सात साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 12,60,924 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें से 3,51,029 रुपये ब्याज के रूप में होंगे। आपको प्रति माह 15,011 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
इस कार के फीचर्स की बात करें तो आपको 1497 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 20 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार में आपको 42 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। यह 5 सीटर सबकॉम्पेक्ट एसयूवी है। इस कार में आपको ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स, पॉवरे स्टेयरिंग, अडजेस्टेबल हेडलाइट, 205/65 R16 साइज के टायर और 259 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।