मैन्युफैक्चरिंग खर्च बढ़ने के कारण महिंद्रा ने हाल में अपनी पैसेंजर व्हीक्ल के दाम में बढ़ोत्तरी की है। कार महंगी होने का सीधा असर ऐसे लोगों पर पड़ता है जो कि नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे होते हैं। हर कोई अपने बजट के तहत प्लानिंग करता है। कार कंपनियां लोगों की जरुरत और वित्तीय क्षमता को देखते हुए फाइनेंस पर कार ऑफर करती हैं। फाइनेंस पर कार खरीदने का सबसे ज्यादा फायदा यह है कि आप छोटी से डाउनपेमेंट के बाद लाखों रुपये की कार घर ले जा सकते हैं।

अगर आप भी महिंद्रा की XUV300 कार खरीदने की सोच रहे हैं तो 99 हजार रुपये की डाउनपेमेंट करने कर इसका बेस मॉडल (W4 Diesel) घर ले जा सकते हैं। कार की कुल कीमत 9,92,255 (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको इस कार पर पांच साल के लिए लोन ऑफर किया जाएगा।

आपको डाउनपेमेंट चुकाने के बाद कुल 8,93,255 रुपये का लोन लेना होगा जो कि पांच साल में चुकाना होगा। इस तरह आपको इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी ब्याज दर चुकानी होगी। पांच साल के भीतर ब्याज सहित कुल 11,33,460 रुपये चुकाने होंगे जिसमें से 2,40,205 रुपये ब्याज के रूप में होंगे।

इस दौरान आपको हर महीने 18,891 रुपये (ईएमआई) का भुगतान करना होगा। वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ थोड़ा कम हो तो आप सात साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 8,93,255 रुपये का लोन लेना होगा जो कि पांच साल में चुकाना होगी।

इस तरह आपको इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी ब्याज दर चुकानी होगी। पांच साल के भीतर ब्याज सहित कुल 12,37,908 रुपये चुकाने होंगे जिसमें से 3,44,653 रुपये ब्याज के रूप में होंगे। इस दौरान आपको हर महीने 14,737 रुपये (ईएमआई) का भुगतान करना होगा।